हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Grammy 2026: भारत में कब और कहां देखें Grammy Award Show? नॉमिनेशन में सबसे आगे रहा ये दिग्गज Rapper
एंटरटेनमेंट
Grammy 2026: भारत में कब और कहां देखें Grammy Award Show? नॉमिनेशन में सबसे आगे रहा ये दिग्गज Rapper
Grammy Award Live Streaming India: संगीत जगत का सबसे बड़ा ग्रैमी एवॉर्ड 1 फरवरी, 2026 को आयोजित होने वाला है. इस बार यह अवॉर्ड शो लॉस एंजिल्स में होने वाला है. इस बार जस्टिन बीबर से लेकर कई बड़े कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि भारत में आप कब और कहां पर ये अवॉर्ड शो देख सकेंगे.
Grammy Awards 2026 live stream India, (Credit- Printerest)
Share :
Grammy Award 2026: म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड शो 1 फरवरी, 2026 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में होने वाला है. हर साल इस अवॉर्ड शो में बड़े बड़े गायकों, संगीतकारों और रैपर्स को सम्मान दिया जाता है. ग्रैमी संगीज जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. इस साल के होस्ट ट्रेवर नोआ आखिरी बार ग्रैमी की मेजबानी करेंगे.
रविवार को होने वाला 68वें ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो है. इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए ये शो CBS चैनल पर रात 8 बजे से 11.30 बजे तक ET टाइम के मुताबकि दिखाया जाएगा.
अगर भारत में दर्शकों को Grammy Awards 2026 देखना है, तो उन्हें 2 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि भारत में 2 फरवरी को सुबह 6.30 बजे से जिया हॉटस्टार और स्टार मूवीज पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स के लिए ये अवॉर्ड शो पैरामाउंट+ पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
हर साल की तरह इस साल भी मशहूर कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोआ ग्रैमी होस्ट करेंगे. लेकिन यह होस्ट उनके लिए खास और भावुक होने वाला है. क्योंकि यह उनकी आखिरी ग्रैमी होस्टिंग होगी. 2021 से ट्रेवर लगातार ग्रैमी होस्ट करते आ रहे हैं. बता दें कि इस बार वे सिर्फ होस्ट ही नहीं, बल्कि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका में भी नजर आएंगे, जिससे शो और खास हो सकता है.
ये रैपर हुआ सबसे ज्यादा नॉमिनेट
ग्रैमी में हर साल कई सारे सिंगर, रैपर नॉमिनेट किए जाते हैं. लेकिन इस बार रैपर केंड्रिक लैमर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार उन्होंने अपने नाम 9 नॉमिनेशन्स किए हैं, जिसमें ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ भी शामिल है. वहीं लेडी गागा, सबरीना कारपेंटर, बैड बनी और जैक एंटोनॉफ भी इस रेस में शामिल हैं. इस बार का मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.
Grammy Award 2026: म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड शो 1 फरवरी, 2026 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में होने वाला है. हर साल इस अवॉर्ड शो में बड़े बड़े गायकों, संगीतकारों और रैपर्स को सम्मान दिया जाता है. ग्रैमी संगीज जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. इस साल के होस्ट ट्रेवर नोआ आखिरी बार ग्रैमी की मेजबानी करेंगे.
रविवार को होने वाला 68वें ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो है. इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए ये शो CBS चैनल पर रात 8 बजे से 11.30 बजे तक ET टाइम के मुताबकि दिखाया जाएगा.
अगर भारत में दर्शकों को Grammy Awards 2026 देखना है, तो उन्हें 2 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि भारत में 2 फरवरी को सुबह 6.30 बजे से जिया हॉटस्टार और स्टार मूवीज पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स के लिए ये अवॉर्ड शो पैरामाउंट+ पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
हर साल की तरह इस साल भी मशहूर कॉमेडियन और होस्ट ट्रेवर नोआ ग्रैमी होस्ट करेंगे. लेकिन यह होस्ट उनके लिए खास और भावुक होने वाला है. क्योंकि यह उनकी आखिरी ग्रैमी होस्टिंग होगी. 2021 से ट्रेवर लगातार ग्रैमी होस्ट करते आ रहे हैं. बता दें कि इस बार वे सिर्फ होस्ट ही नहीं, बल्कि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका में भी नजर आएंगे, जिससे शो और खास हो सकता है.
ये रैपर हुआ सबसे ज्यादा नॉमिनेट
ग्रैमी में हर साल कई सारे सिंगर, रैपर नॉमिनेट किए जाते हैं. लेकिन इस बार रैपर केंड्रिक लैमर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार उन्होंने अपने नाम 9 नॉमिनेशन्स किए हैं, जिसमें ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ भी शामिल है. वहीं लेडी गागा, सबरीना कारपेंटर, बैड बनी और जैक एंटोनॉफ भी इस रेस में शामिल हैं. इस बार का मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.