---विज्ञापन---

आधी शूटिंग के बाद गोविंदा को छोड़नी पड़ी थी Judwaa, क्या Salman Khan हैं इसकी वजह?

When Govinda Left Judwaa: यह बात तो सभी जानते हैं कि सलमान खान और गोविंदा काफी अच्छे दोस्त हैं। गोविंदा ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था और वापस लौटे थे तो सलमान खान ने ही उनकी मदद की थी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 15, 2023 14:52
Share :
govinda salman khan
image credit: social media

When Govinda Left Judwaa: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म में कटरीना का एक्शन अवतार भी शानदार है। हालांकि इन सबसे इतर हम आपको आज सलमान खान की फिल्म जुड़वा के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर है कि सलमान से पहले यह फिल्म गोविंदा को ऑफर हुई थी। पहले इस फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा नजर आने वाले थे। कहा जाता है कि दोनों ने थोड़ी शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि गोविंदा ने इस फिल्म को छोड़ दिया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी।

गोविंदा को ऑफर हुई थी जुड़वां

---विज्ञापन---

यह बात तो सभी जानते हैं कि सलमान खान और गोविंदा काफी अच्छे दोस्त हैं। गोविंदा ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था और वापस लौटे थे तो सलमान खान ने ही उनकी मदद की थी। गोविंदा ने कहा था, 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा पहले उनको ऑफर हुई थी। उस समय वह करियर की उड़ान पर थे और बनारसी बाबू की शूटिंग में बिजी थे। इसके साथ-साथस जुड़वां की भी शूटिंग हो रही थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्यार में पागल Ranveer को Deepika का पति बनने के लिए देनी पड़ी थी 20 करोड़ ‘कुर्बानी’! जानें क्या है पूरा मामला

सलमान की बात सुनने के बाद किया किनारा

जुड़वां के बारे में आगे गोविंदा ने बताया, ‘एक दिन रात करीब 2-3 बजे सलमान ने मुझे कॉल किया और पूछा- चीची भइया, आप कितनी हिट फिल्में देंगे? ये सुन मैंने पूछा- क्यों क्या हुआ? उन्होंने कहा- अभी आप जिस फिल्म जुड़वा की शूटिंग कर रहे हैं, प्लीज आप उस प्रॉजेक्ट से हट जाइए और मुझे वो दे दीजिए।’ सलमान खान की यह बात सुनने के बाद गोविंदा ने तुरंत उस फिल्म से किनारा कर लिया।

दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं

गोविंदा ने आगे कहा, ‘मैं फिल्म जुड़वा का हिस्सा नहीं रहा लेकिन मैं शुरुआती प्रॉजेक्ट का हिस्सा था। खान हमेशा मेरे लिए परिवार जैसे हैं। जो बॉन्ड हम शेयर करते हैं उसपर फिल्म या किसी प्रॉजेक्ट्स की वजह से कोई असर नहीं पड़ सकता।’ बता दें कि गोविंदा और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 15, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें