Ranveer Singh Deepika Padukone: हाल में बॉलीवुड के बेस्ट कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लव स्टोरी साल 2013 में आई फिल्म ‘राम-लीला’ से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में इटली में डिस्टेंस वेडिंग की थी। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका के प्यार में पागल रणवीर को 20 करोड़ की कुर्बानी तक देनी पड़ी थी। वो भी उनका पति बनने के लिए।
जी हां… दरअसल, यहां हम दीपिका की एक फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर का भी किरदार था, जो बहुत छोटा था, लेकिन हर फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ की फीस लेने वाले रणवीर ने दीपिका के लिए उस फिल्म में फीस ही नहीं चार्ज की। हालांकि, इन फिल्मों के अलावा भी दोनों ने साथ में ’83’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
Deepika के लिए दी थी 20 करोड़ की कुर्बानी
साल 2014 में दीपिका पादुकोण की एक इंग्लिश भाषा वाली फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ (Finding Fanny) रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म में रणवीर का भी एक छोटा सा कैमियो था, जिसमें उनको दीपिका के पति ‘गैबो’ के किरदार में नजर आए थे। खास बात ये है कि जहां स्टार्स कैमियो रोल के लिए भी करोड़ों में फीस लेते हैं वहीं रणवीर ने अपने प्यार के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
Deepika-Ranveer के वर्कफ्रंट की बात
वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘फाइटर’ (Fighter) में नजर आने वाली हैं। दोनों ही फिल्में अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती हैं। इसके अलावा रणवीर के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। इसके बाद अब भी ‘सिंघम अगेन’ में अपने सिंबा किरदार में नजर आने वाले हैं।