साल 2025 के 3 महीने बीत चुके हैं और अब इन 3 महीनों में किन मेल एक्टर्स ने फैंस के दिलों पर रूल किया है? वो रिवील हो गया है। सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाए रहने वाले 25 मेल एक्टर्स के नाम अब सामने आए हैं। कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, तो कोई प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार मीडिया की हेडलाइंस में बना रहा। तो चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किस एक्टर को जगह मिली है?
इन टीवी एक्टर्स ने लिस्ट में बनाई जगह
टॉप 25 से शुरुआत करते हैं और आखिरी नंबर पर बसीर अली हैं, जो इन दिनों इसलिए खबरों में हैं क्योंकि वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में नजर आ सकते हैं। नंबर 24 पर एक्टर जैन इबाद खान हैं। 23वें नंबर पर नील भट्ट, 22वें पर ईशान धवन और 21 पर परम सिंह हैं। टॉप 20 पर एक्टर फहमान खान ने पोजिशन होल्ड की हुई है। वहीं, हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का टाइटल जीतने वाले गौरव खन्ना इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।
सारे मशहूर स्टार्स लिस्ट में मौजूद
इस लिस्ट में नंबर 11 पर एक्टर पार्थ समथान हैं, उनके बाद कंवर ढिल्लों, अभिषेक कुमार, धीरज धूपर, रोहित पुरोहित, शक्ति अरोड़ा और फिर अर्जित तनेजा हैं। वहीं, एक से दस तक की गिनती में टीवी के सभी टॉप एक्टर्स मौजूद हैं। टॉप 4 में तो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स ही नजर आ रहे हैं। नंबर 9 पर ब्रेकअप को लेकर खबरों में रहने वाले अंकित गुप्ता मौजूद हैं। उनके ऊपर अदनान खान फिर मोहसिन खान और उनके ऊपर शहीर शेख हैं।
नंबर 1 और 2 पर दिखा तगड़ा मुकाबला
इस लिस्ट में टॉप 5 में हर्षद चोपड़ा है। करण कुंद्रा उनसे एक कदम ऊपर हैं और टॉप 3 में अविनाश मिश्रा मौजूद हैं। नंबर 1 पर विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से कोई एक है। यहां भी इन दोनों के बीच बिग बॉस वाला मुकाबला देखने को मिला। ये बात अलग है कि इस पॉपुलैरिटी लिस्ट में विवियन डीसेना ने बाजी मार ली है और करण नंबर 2 पर हैं।