Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के आने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में वो एक्टर भी नजर आने वाले हैं, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 16 फ्लॉप फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता ने इस फिल्म की फीस को दान करने का भी फैसला किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन हैं और फिल्म की फीस को इन्होंने किसे दान किया है? आइए जानते हैं इनके बारे में…
4000 करोड़ी फिल्म में विवेक ओबेरॉय
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विवेक ओबेरॉय हैं. जी हां, विवेक ओबेरॉय इन दिनों कई शानदार प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं. विवेक ओबेरॉय अपनी 4000 करोड़ी फिल्म (रामायण) को लेकर एक्साइटेड हैं, लेकिन इस फिल्म में काम करने के लिए अभिनेता ने एक भी पैसा नहीं लिया है और अपनी फीस को दान करने का फैसला किया है.
क्या बोले विवेक ओबेरॉय?
फिल्म ‘रामायण’ से विवेक ओबेरॉय एक शानदार वापसी के लिए तैयार हैं. फैंस को भी उनकी इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब विवेक ने बताया कि फिल्म ‘रामायण’ में काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है. हाल ही में एक बातचीत में विवेक ने इस बारे में बात की. विवेक ने कहा कि मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर यानी नमित मल्होत्रा से कहा कि वो इस फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लेंगे.
बच्चों के कैंसर इलाज के लिए फीस की दान
विवेक ने अपनी बात को जारी रखा और कहा कि इस फिल्म से मिली मैं अपनी पूरी फीस को बच्चों के कैंसर इलाज के लिए दान करना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में काम करना एक बेहद शानदार एक्सपीरियंस रहा है. फिल्म में नमित, नितेश और बाकी लोगों के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी शूटिंग अभी ओर चलेगी और इसके कुछ और दिन बाकी हैं.
फिल्म में किस रोल में विवेक ओबेरॉय?
गौरतलब है कि फिल्म ‘रामायण’ में विवेक ओबेरॉय रावण के भाई विभीषण के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में हैं. भारतीय सिनेमा के लिहाज से इस फिल्म को बेहद अहम माना जा रहा है, जो इंडियन सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाने का काम करेगा. फिल्म पर काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Satish Shah की मौत की असली वजह क्या? किडनी फेलियर नहीं इस वजह से गई दिग्गज एक्टर की जान










