---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अगले साल बंगाल में चुनाव है, तो अभी क्यों रिलीज की जा रही The Bengal Files, डायरेक्टर ने क्या कहा?

The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के बाद फिर से विवाद हो गया। अब विवेक ने बताया है कि इस फिल्म को अभी क्यों रिलीज किया जा रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 21, 2025 17:15
The Bengal Files, Vivek Agnihotri
The Bengal Files अभी क्यों रिलीज हो रही? image credit- instagarm

The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर हुआ विवाद अभी भी कम नहीं हुआ है। हाल ही में ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज किया गया और इस दौरान कोलकाता में बवाल देखने को मिला, जिसके बाद फिल्म को लेकर हुआ विवाद एक बार फिर गर्म हो गया। इस बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने बताया है कि फिल्म को अभी क्यों रिलीज क्या जा रहा है?

अभी क्यों रिलीज की जा रही ‘द बंगाल फाइल्स’?

हाल ही में ‘द बंगाल फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एएनआई से बात की। इस दौरान जब विवेक से पूछा गया कि अगले साल बंगाल में चुनाव है, फिल्म को अभी क्यों रिलीज किया जा रहा है? थोड़ा पहले या बाद में रिलीज की जा सकती थी। इस पर जवाब देते हुए विवेक ने कहा कि भारत में कभी भी फिल्म रिलीज करो, कोई ना कोई इलेक्शन चलता रहता है, जो लोग ये बोल रहे है वो बहुत मुर्ख लोग हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले विवेक?

विवेक ने कहा कि मुझे बताओ अभी इलेक्शन कौन-सा है? बिहार का है, बंगाल का कहां है? उन्होंने कहा कि मैं इतना पागल नहीं हूं, अगर मुझे बंगाल चुनाव के पास रिलीज करनी होती, तो मैं जनवरी-फरवरी में इसे रिलीज करता, जब पूरा माहौल गर्म होता। बिहार इलेक्शन के पहले क्यों रिलीज करूंगा? जब पूरा फोकस बिहार के ऊपर है।

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी फिल्म?

विवेक ने आगे कहा कि दूसरी बात ये है कि इंडिया में कोई ना कोई इलेक्शन चलता रहता है, तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं? इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

यह भी पढ़ें- Aryan Khan की सीरीज के प्रिव्यू का एक्स रिव्यू, The Ba***ds Of Bollywood पर पब्लिक की राय क्या?

First published on: Aug 21, 2025 05:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.