पावर सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों बज में बने हुए हैं। इन दोनों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जो भी चल रहा है, फैंस को उसमें काफी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दिनों से कभी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिटायरमेंट को लेकर, तो कभी अनुष्का के इमोशनल पोस्ट्स के कारण, ये दोनों ज्यादा ही चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं, इन दोनों के कुछ वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं।
अनुष्का और विराट का फैमिली टाइम वीडियो वायरल
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का फैमिली टाइम स्पेंड करते हुए एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है। अनुष्का और विराट यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना की पसंद करते हैं। ये दोनों अपने फैमिली मोमेंट्स को इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं करते। हालांकि, अब इंटरनेट पर इनका एक वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में फैमिली का प्यार देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा।
नानी के घर में दिखे अकाय और वामिका
वीडियो में नजर आ रहा है कि अनुष्का शर्मा अपने बेटे अकाय को गोद में लिए हुए हैं और उनकी बेटी वामिका पास में ही खड़ी है। विराट भी अनुष्का के पास ही हैं। तभी अनुष्का की मां अपनी बेटी को प्यार से चूमती हैं और दोपनो मां-बेटी प्यार से गले लगते हैं। वहीं, वामिका भी नानी से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रही है। वो नानी से मिलने के लिए आगे बढ़ती है, लेकिन नानी पहले अकाय को गोद में लेती हैं और फिर तुरंत वामिका पर प्यार लुटाती हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Run की रिलीज को 21 साल पूरे, सोलो हीरो फिल्म करने पर कैसा था Abhishek Bachchan का अनुभव?
वामिका की इस क्यूटनेस ने जीते फैंस के दिल
जिस तरह से वामिका अपनी नानी का इंतजार करती हैं कि वो उनकी मम्मी और छोटे भाई से मिलकर उन्हें गले लगाएंगी, वो इंतजार आपका भी दिल छू लेगा। अब नानी के घर से वामिका और अकाय का ये क्यूट वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें, इस वीडियो में वामिका और अकाय का चेहरा नजर नहीं आ रहा। फिर भी वीडियो में इमोशंस इतने गहरे हैं कि इसे देखकर आपके चेहरों पर मुस्कान जरूर आ जाएगी।