---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhaava के कवि बनने वाले हैं पापा, Vineet Kumar Singh ने शेयर की गुडन्यूज

फिल्म 'छावा' के कवि यानी अभिनेता विनीत कुमार सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले हैं और ये जानकारी खुद विनीत ने फैंस के संग शेयर की है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 1, 2025 10:08
Viineet Kumar Siingh, Ruchiraa
Viineet Kumar Siingh, Ruchiraa

फिल्म ‘छावा’ के कवि यानी अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने फैंस के साथ बेहद बड़ी खुशखबरी शेयर की है। जल्द ही विनीत कुमार सिंह के घर किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, विनीत कुमार और उनकी वाइफ अपने बच्चे के वेलकम के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी खुद विनीत ने शेयर की है। इन दिनों विनीत अपनी फिल्म ‘छावा’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं।

विनीत ने शेयर की खुशखबरी

एचटी से बात करते हुए विनीत कुमार ने कहा कि ये टाइम हम दोनों के लिए बेहद कीमती है। हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे के साथ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए नया है और मैं हर पल के लिए वहां रहना चाहता हूं। वहीं, इस पर एक्टर की वाइफ रुचिरा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। विनीत और रुचिरा दोनों ही पेरेंट्स बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viineet Kumar Siingh (@vineet_ksofficial)

बेहद एक्साइटेड है कपल

इस बारे में बात करते हुए रुचिरा ने कहा कि इन दिनों को और विनीत बहुत बिजी रहते हैं। मैं काम करने में बिजी रहती हूं इसलिए इस टाइम काम करने में मुझे खुशी हो रही है। इसके आगे विनीत ने कहा कि मैं अपनी वाइफ का ख्याल रखने की कोशिश करता हूं। जल्दी काम खत्म करके घर आ जाता हूं और मैंने उसके संग समय बिताने का फैसला किया है।

2025 की अच्छी शुरुआत

उन्होंने आगे कहा कि मैं डाक्टर के पास उसके साथ जाता हूं और जुलाई में डिलीवरी के बाद पैटरनिटी लीव पर जाने का प्लान कर रहा हूं। गौरतलब है कि साल 2025 विनीत के लिए बेहद शानदार रहा है। साल की शुरुआत ही बेहद अच्छी रही और अब उनके घर खुशियों की बारिश होने वाली है। फिल्म ‘छावा’ के अलावा विनीत ने सनी देओल की ‘जाट’ में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें- पाक स्टार्स को बैन करने के चक्कर में ‘चूक’, कंट्रोवर्सी में होने के बाद भी बैन लिस्ट में नहीं

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 01, 2025 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें