---विज्ञापन---

सुपरस्टार संग डांस कर क्यों ट्रोल हुईं Urvashi Rautela? ‘हेट स्टोरी’ एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

Urvashi Rautela Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 12, 2025 09:43
Share :
urvashi rautela reaction on massive backlash over dabidi dibid steps with nandamuri balakrishna daaku maharaaj
Urvashi Rautela. File Photo

Urvashi Rautela Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्म ‘डाकू महाराज’ में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ नजर आई हैं। इस फिल्म का एक गाना ‘दबिदी दबिदी’ काफी चर्चा में आ गया है, जिसमें उर्वशी और नंदमुरी साथ में डांस करते नजर आए हैं। हालांकि गाने के एक स्टेप को लेकर उर्वशी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। उनकी काफी आलोचना की जा रही है, जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘दबिदी दबिदी’ गाने को फैंस के लिए बनाया गया है और हर गाने को उनकी मानसिकता के अनुसार तैयार किया गया है।

क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘जब आप मेरी रिर्हसल क्लिप देखते हैं, तो सब कुछ असलियत में काफी अच्छा हुआ है। ये बिल्कुल वैसा ही था, जैसे हम नॉर्मली किसी गाने को कोरियोग्राफ करते हैं। में मास्टर शेखर के साथ काम कर रही थी। उनके साथ मैं पहले भी काम कर चुकी हूं। ये मेरा चौथी बार मौका था। इसलिए ऐसा नहीं था कि मैं चौंक गई या कुछ पूरी तरह से असामान्य कर रही थी।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 3 शादियों और 5 बच्चों के बाद प्यार को तरसा सिंगर, चौथी शादी को हुआ तैयार

उर्वशी ने आगे कहा, ‘गाने की रिर्हसल के वक्त सब कुछ सहज और कंट्रोल में था। ईमानदारी से कहूं सब कुछ इतना अचानक हुआ कि ये आंकलन करना मुश्किल हो गया कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में क्या बात कर रहे हैं। हमें नहीं पता था कि इसे इस तरह से हासिल किया जाएगा। जब रिर्हसल हो रही थी उस दौरान सब प्लानिंग के हिसाब से हुआ।’

---विज्ञापन---

कोरियोग्राफी काे लेकर रहेंगी सजग?

जब उर्वशी से पूछा गया कि ट्रोलिंग के बाद क्या वह फ्यूचर में कोरियोग्राफी काे लेकर और ज्यादा सजग रहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जब आप मेरी कोरियोग्राफी की बात कर रहे होते हैं, ये असल में बहुत आसान है। इसमें कुछ गलत नहीं है। असल में अगर आप फ्रेम में मुझपर फोकस करते हैं तो आपको दिखेगा कि यह असल में काफी शानदार है।’

किस स्टेप को लेकर हुईं ट्रोल?

गौरतलब है कि फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिदी दबिदी’ में उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण के डांस स्टेप को ‘अजीब’ और ‘अश्लील’ बताते हुए ट्रोल किया जा रहा है। गाने के वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण उर्वशी की नाभि पर ताल से ताल मिलाते और उसे उसकी ड्रेस से ऊपर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं सुपरस्टार एक स्टेप के दौरान उर्वशी की बैक पर मारते हुए दिखते हैं। इसकी वजह से नेटिजन्स एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं।।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 12, 2025 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें