---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Udit Narayan को नहीं कोई पछतावा! फैन को KISS करने के बाद फिर बोले सिंगर, बताया क्या पाना चाहते हैं?

Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण फीमेल फैन को किस करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उदित का वीडियो भी वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 2, 2025 18:23
udit narayan
udit narayan

Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण इन दिनों फीमेल फैन को किस करने की कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हर तरफ सिंगर को लेकर चर्चा हो रही है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, इस मसले पर उदित ने पहले ही सफाई दे दी थी। वहीं, अब सिंगर का कहना है कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। आइए जानते हैं कि उदित ने क्या कहा?

उदित नारायण ने क्या कहा?

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उदित नारायण ने इस मसले पर बात की। इस दौरान सिंगर ने कहा कि मैंने क्या कभी खुद को, या फिर अपनी फैमिली को या देश को शर्मिंदा करने के लिए कोई काम किया है? मैं अपनी लाइफ के इस फेज में आकर ऐसा कुछ क्यों करूंगा और वो भी तब, जब मेरे पास सब कुछ है। मेरा और मेरे फैंस का रिश्ता गहरा है और ये प्यार और अट्टू बंधन भी है।

---विज्ञापन---

मुझे इस पर कोई अफसोस नहीं- उदित

उदित ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आपने जो भी देखा वो सिर्फ मेरे और फैंस के बीच के प्यार को दिखाता है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। वो मुझसे प्यार करते हैं और मैं भी उन्हें खूब प्यार करता हूं। इसके आगे सिंगर ने कहा कि इस सिचुएशन पर उन्हें कोई शर्मिंदगी या अफसोस नहीं है। मुझे इस पर कोई अफसोस क्यों होना चाहिए?

मुझे हंसी आ रही है- उदित

उदित ने आगे कहा कि आप ही बताएं क्या आपको मेरी वॉइस में कोई दुख या फिर पछतावा दिख रहा है। मैं आपसे बात कर रहा हूं और मुझे हंसी आ रही है। ये कुछ ऐसा नहीं है कि बहुत बुरा है या फिर सीक्रेट है। ये चीज सबके सामने हैं और पब्लिक डोमेन में है और मेरा दिल साफ है। उदिन ने कहा कि अगर कुछ लोगों को ये गंदा लग रहा है, तो मुझे इसके लिए खेद है। हालांकि, मैं उनको थैंक्स करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे और फेमस कर दिया है।

भारत रत्न पाने की इच्छा रखता हूं- उदित

इसके आगे उदित ने कहा कि मुझे कई फिल्मफेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण मिल चुके हैं और अब मैं लता जी की तरह भारत रत्न पाने की इच्छा रखता हूं। उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं कि मेरी पीढ़ी के कई सिंगर्स में से मैं उनका फेवरेट सिंगर था? जब मेरे पास माता सरस्वती का आशीर्वाद है, तो मुझे उन लोगों की क्या परवाह, जो दूसरे लोगों की सक्सेस को नहीं देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत छोड़ने की वजह ‘आध्यात्म’ नहीं, तो क्या? Mamta Kulkarni के फिर बदले बोल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 02, 2025 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें