---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TV TRP Report: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू 2’ और ‘अनुपमा’ में कड़ी टक्कर, जानें टॉप 10 में कौन-कौन?

TV TRP Report: टीवी की टीआरपी की लिस्ट सामने आ गई है. इस बार टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कांटे की टक्कर देखने को मिली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 18, 2025 09:28
TV TRP report top 10, kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2
टीवी टीआरपी रिपोर्ट में टीवी सीरियल्स ने मचाई धूम

TV TRP Report: टीवी सीरियल्स लोगों के दिलों में छाए रहते हैं. वेब सीरीज के जमाने में भी आज भी घर की महिलाएं इन टीवी सीरियल्स की दीवानी हैं. ‘अनुपमा’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ तक टीवी सीरियल्स ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है. टॉप 10 में इस बार कौन-कौन से टीवी सीरियल्स ने अपनी जगह बनाई, चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

पहले नंबर पर कौन?

रुपाली गांगुली का फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ अभी भी ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है. टीवी टीआरपी रिपोर्ट में भी ‘अनुपमा’ ने अपनी बादशाहत कायम रखी. टीवी टीआरपी रिपोर्ट में ‘अनुपमा’ का नाम पहले नंबर पर बना हुआ है. राजन शाही का ये सीरियल पिछले 5 सालों से टीवी पर नंबर 1 बना हुआ है. स्टार प्लस के साथ-साथ ये सीरियल जियोहॉटस्टार पर भी छाया हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चाइल्ड आर्टिस्ट से करियर की शुरुआत, नानी के लिए बनाया गाना, TV की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने 12वीं के एग्जाम देते हुए की थी शूटिंग

किस नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’?

टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने अपनी जगह बनाई है. स्मृति ईरानी ने इस शो से टीवी इंडस्ट्री में कमबैक किया है. वहीं आते ही ये सीरियल सबका फेवरेट बन गया है. तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाई है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है.

पांचवें नंबर पर कौन?

वहीं चौथे नंबर पर लिस्ट में ‘उड़ने की आशा- सपनों का सफर’ का नाम शामिल है. नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लन इस शो में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. पांचवें नंबर पर ‘तुम से तुम तक’ है. इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते ऊपर जगह बनाई है. वहीं छठे नंबर पर टीवी का सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर आरोपी ने भेजे मैसेज

‘पति पत्नी और पंगा’ भी लिस्ट में शामिल

लिस्ट में 7वें नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ का नाम शामिल है. इसके साथ ही 8वें नंबर पर ‘वसुधा’ सीरियल ने अपनी जगह बनाई है. प्रिया ठाकुर को इस सीरियल में काफी पसंद किया जा रहा है. 9वें नंबर पर ‘गंगा मां की बेटियां’ ने अपनी जगह बना ली है. 22 सितंबर को ही इस सीरियल का प्रीमियर हुआ था. आते ही ये भी टीवी की दुनिया में छा गया है. वहीं 10वें नंबर पर ‘पति पत्नी और पंगा’ का नाम शामिल है. 

First published on: Oct 18, 2025 09:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.