---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गाड़ी के बाद ‘माही विज’ ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, तलाक के महीनेभर बाद जिंदगी की नई शुरुआत

Mahi Vij New House: टीवी एक्ट्रेस माही विज अपने तलाक को लेकर इस बीच काफी सुर्खियों में बनी रहीं. इसी बीच उन्होंने अपने नए घर में गृहप्रवेश की फोटो भी डाली है. इससे पहले उन्होंने नई गाड़ी भी ली है.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 20, 2026 12:07
Mahi Vij New House
Mahi Vij Griha Pravesh photos,
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Mahi Vij Griha Pravesh Photos: टीवी एक्ट्रेस माही विज अपने तलाक से जुड़े विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थी. शादी के 15 साल बाद उन्होंने और पति जय भानुशाली ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया था. हालांकि, तलाक के महीनेभर बाद उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की. उन्होंने हाल ही में नई गाड़ी और मुंबई में आलीशान घर लिया है.

यह भी पढ़ें: बधाई हो! दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं ‘जवान’ डायरेक्टर एटली, पत्नी संग पोस्ट शेयर कर सुनाई गुड न्यूज

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने तलाक के तुरंत बाद खुद को गाड़ी गिफ्ट की है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर में गृहप्रवेश की फोटो डाली है. इसमें वे बिल्कुल अकेली नजर आ रही हैं. लेकिन चेहरे पर आत्मविश्वास भी झलक रहा है. उन्होंने परिवार के साथ हवन किया गया. माही ने एक फोटो में बालकनी से खूबसूरत नजारा दिखाया और लिखा – “नई शुरुआत”.

यह भी पढ़ें: टीवी से बॉलीवुड तक बनाई पहचान, फिल्मों से किया फैंस को मोटिवेट; फिर अचानक दुनिया छोड़कर चला गया ये सितारा

---विज्ञापन---

परिवार के साथ पूजा और खुशी

पूजा में माही की मां और अन्य परिवार वाले साथ थे. उन्होंने मां की सेहत के लिए दुआ मांगी और लिखा कि मां हमेशा स्वस्थ रहें, उनकी बहुत जरूरत है. फैंस को लगता है कि यह घर माही का नया घर है. उन्होंने अभी तक स्पष्ट रूप से नहीं कहा, लेकिन पोस्ट से साफ झलक मिल रही है कि वे नई जिंदगी की ओर बढ़ रही हैं.

माही विज का करियर

माही विज टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वे “लागी तुझसे लगन” और कई शोज में नजर आईं. तलाक के बावजूद वे मजबूत दिख रही हैं नया घर और गाड़ी खरीदकर उन्होंने दिखाया कि जिंदगी रुकती नहीं है. फिलहाल माही अपने टीवी शो “सहर होने को है” में नजर आ रहीं है. लोगों को यह सीरीयल काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: गुमनामी के अंधेरे में खो गई 90s की ये हीरोइन, शाहरुख-सलमान के साथ दी थी कई हिट फिल्में

First published on: Jan 20, 2026 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.