---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tumbbad Rerelease on OTT: ओटीटी पर हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का जलवा, किस प्लेटफॉर्म पर देखें मूवी?

Tumbbad Rerelease on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एवरग्रीन फिल्म तुम्बाड़ एक बार फिर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 24, 2025 08:37
Tumbbad Rerelease on OTT
Tumbbad Rerelease on OTT

Tumbbad Rerelease on OTT: बॉलीवुड की हॉरर फिल्म तुम्बाड साल 2018 में रिलीज हुई थी जो कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमाने में सफल रही है। शुरू में फिल्म को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला, वो उम्मीद से कम था। हालांकि, जब फिल्म को फिर से रिलीज किया गया, तो इसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अब जब आप ओटीटी पर फिल्म को देख सकते हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें तुम्बाड?

राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित ये फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म को तीन भाषाओं में स्ट्रीम किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका आनंद उठा सकें। तुम्बाड एक पीरियड लोक हॉरर फिल्म है, जो 20वीं सदी के खजाने की खोज में लगे एक व्यक्ति की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में सोहम शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो विनायक राव नामक किरदार के रूप में नजर आते हैं। फिल्म का कहानी केंद्र महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव पर आधारित है, जहां विनायक राव एक खजाने की खोज में निकलता है।

---विज्ञापन---

तुम्बाड की स्टारकास्ट कास्ट

इस फिल्म में सोहम शाह के साथ मोहम्मद समद ने पांडुरंग विनायक का किरदार निभाया है। इनके अलावा ज्योति मालशे, अनीता दाते-केलकर, रोंजिनी चक्रवर्ती, दीपक दामले, हर्ष के, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी जैसे कई प्रमुख कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हर एक कलाकार ने अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है, जो दर्शकों को फिल्म के हर एक पल में बांधे रखता है।

---विज्ञापन---

तुम्बाड 2 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट

तुम्बाड ने अपनी रिलीज के बाद जिस तरह से सफलता पाई, वो एक अलग ही कहानी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में दीवानगी बढ़ी और इसने फिल्म निर्माताओं को भविष्य में इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। 14 सितंबर 2024 को सोहम शाह ने इंस्टाग्राम पर तुम्बाड 2 का आधिकारिक ऐलान किया। एक वीडियो क्लिप में पांडुरंग राव का किरदार रोते हुए दिखाई देता है और बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर सुनाई देता है, ‘समय का पहिया गोल है, जो बीत गया वो फिर लौट के आएगा।’ इस वीडियो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन भी था- #TUMBBAD2. प्रलय आएगी।  इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म के सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Chhaava के तूफान में बह गई Mere Husband Ki Biwi, बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने करोड़!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 24, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें