---विज्ञापन---

कोरिया बॉय बैंड BTS’ V से लेकर बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan तक… ये हैं दुनिया के हैंडसम-हंक मैन

Top 10 Most Handsome Men In World: दुनियाभर में हैंडसम मेल सितारों को देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी खूब चर्चा होती है। आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 खूबसूरत हैंडसम हंक मैन्स की लिस्ट में कौन-कौन हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2025 20:18
Share :
Top 10 Most Handsome Men In World
Top 10 Most Handsome Men In World

Top 10 Most Handsome Men In World: दुनियाभर में ना सिर्फ खूबसूरत हसीनाएं बल्कि हैंडसम हंक मैन्स की भी खूब बड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस अपने हैंडसम मेल सितारों को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी खूब चर्चा होती है। आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 खूबसूरत हैंडसम हंक मैन्स की लिस्ट में कौन-कौन हैं?

दुनिया के हैंडसम हंक मैन्स की लिस्ट में कौन-कौन?

बीटीएस के वी उर्फ ​​किम तेह्युंग

दुनिया के सबसे खूबसूरत मैन की लिस्ट में बीटीएस के वी यानी किम तेह्युंग का नाम शामिल है। किम तेह्युंग कोरिया के मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर हैं। साल 2013 में बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत साउथ कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस के सदस्य के रूप में उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। टेक्नो स्पोर्ट्स की लिस्ट के अनुसार किम ने कई नामी सुपरस्टार्स को पछाड़कर ‘दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष’ का खिताब हासिल किया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by V (@thv)

ब्रैड पिट

इस लिस्ट में ब्रैड पिट का नाम भी शामिल है। जी हां, ब्रैड पिट भी दुनिया के हैंडसम हंक की लिस्ट में आते हैं। ब्रैड पिट की बात करें तो वो एक मशहूर हॉलीवुड एक्टर हैं, जो दुनियाभर में पॉपुलर हैं। अब ब्रैड पिट FI में अभिनय करेंगे, जिसके लिए वो चर्चा में भी हैं। ब्रैड पिट की इंडिया में भी अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है और इंडिया के लोग भी उन्हें खूब पसंद करते हैं।

रॉबर्ट पैटिंसन

इस लिस्ट में रॉबर्ट पैटिंसन भी आते हैं। रॉबर्ट पैटिंसन एक मशहूर ब्रिटिश एक्टर हैं। ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन ने अपनी मेहनत के दम पर हॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वहीं, अगर रॉबर्ट पैटिंसन की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘मिकी 17’ की रिलीज के लिए तैयार हैं।

क्रिस इवांस

क्रिस इवांस हॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं और मार्वल फिल्मों में कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने के बाद दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं। उन्हें आखिरी बार ड्वेन जॉनसन के साथ रेड वन में देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jinx (@thinkjinx)

हेनरी कैविल

हेनरी कैविल एक ब्रिटिश अभिनेता हैं, जिन्होंने डीसी यूनिवर्स में सुपरमैन की भूमिका निभाकर दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी। हेनरीको नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द विचर’ में भी देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Henry Cavill (@henrycavill)

टॉम क्रूज

टॉम क्रूज भी हॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रैंचाइज जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है।

ब्रैडली कूपर

ब्रैडली कूपर अपनी फिल्मों जैसे द हैंगओवर, अमेरिकन स्नाइपर, अमेरिकन हसल, सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक आदि के लिए मशहूर हैं।

नोआ मिल्स

नोआ मिल्स की बात करें तो वो कनाडा के मशहूर मॉडल और अभिनेता हैं। उन्होंने ‘डोल्से एंड गब्बाना’, ‘गैप इंक’, ‘टॉमी हिलफिगर’ और कई अन्य मशहूर ब्रांडों के साथ काम किया है। उन्होंने ‘2 ब्रोक गर्ल्स’, ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’, ‘सेक्स एंड द सिटी 2’ और इसके अलावा अन्य कई एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Noah Mills (@noahmills)

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी का खिताब पा चुके हैं। हाल ही में उन्हें डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ में देखा गया था। ये डॉक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

जस्टिन ट्रूडो

इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भी नाम शामिल है। जी हां, दुनिया के सबसे खूबसूरत मैन्स में जस्टिन ट्रूडो भी आते हैं। जस्टिन साल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं। हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे की भी पेशकश की थी, लेकिन वो अभी भी पीएम के पद पर बने हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Trudeau (@justinpjtrudeau)

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor का क्रिप्टिक पोस्ट, एक्ट्रेस बोलीं- आप कभी नहीं समझ…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2025 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें