---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OG Movie BOX Office Collection Day 1: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने ‘कूली’ को चटाई धूल, बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर

OG Movie BOX Office Collection Day 1: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला. इसी के साथ ही ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 26, 2025 07:09
They Call Him OG, OG Box Office Collection Day 1, OG BOX Office
They Call Him OG Box Office

पवन कल्याण पिछले काफी समय से फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें पवन के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं. मूवी में दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. पॉजिटिव रिस्पांस के बीच पवन कल्याणा और इमरान हाशमी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया है. इसकी फर्स्ट डे की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं. ये साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.

पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल देम ओजी’ ने रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को भी पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन करीब 100 करोड़ का बिजनेस किया है. यह फिल्म इस जादुई आंकड़े से कुछ ही कदम दूर है. जबकि इसके सामने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भी है, जो कछुए की चाल से कमाई कर रही है और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: संजय कपूर प्रॉपर्टी विवाद: वसीयत में गोपनीयता रखना चाहती हैं प्रिया सचदेव, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

‘कूली’ को चटाई धूल

सैकनिल्क की मानें तो ‘दे कॉल देम ओजी’ ने पहले दिन 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जबकि रजनीकांत की ‘कूली’ ने पहले दिन 77 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अब पवन कल्याण की फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. इसने 2025 की ‘छावा’ और ‘कूली’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, ये फिल्म इमरान हाशमी के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की थी. हालांकि, इसके पहले वह ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखे जरूर थे लेकिन कमाई के मामले में फिल्म फिसड्डी निकली थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार से नहीं देखा गया था भिखारी का दर्द, दे दी थी पहली कमाई, पहचाना क्या?

OG के बारे में

बहरहाल, अगर फिल्म OG के बारे में बात की जाए तो इसका निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें इमरान हाशमी, पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन और शानदार स्क्रीन प्ले देखने के लिए मिलता है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 50 मिनट की वो फिल्म, जिसमें 31 साल की हसीना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सुपरस्टार संग काम करके भी हुईं निराश

First published on: Sep 26, 2025 07:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.