---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Apoorva Mukhija हैं असली ‘ट्रेटर’? रिबेल किड को शक के घेरे में डालती हैं उनकी ये 5 क्वालिटीज

The Traitors: ‘द ट्रेटर्स’ की रिलीज से पहले अपूर्वा मखीजा ने रिवील किया है कि वो ट्रेटर हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने अपनी उन सभी खूबियों का भी जिक्र किया है, जिसके कारण लोग उन पर शक करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 10, 2025 14:00
The Traitors
‘द ट्रेटर्स’ की रिलीज से पहले अपूर्वा मखीजा का वीडियो आया है। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ 2 दिन में शुरू होने वाला है। ऐसे में फैंस के बीच शो को लेकर काफी बज है। हर कोई जानना चाहता है कि वो 3 ट्रेटर्स कौन हैं जो बाकी कंटेस्टेंट्स का काम तमाम करेंगे। 20 सेलिब्रिटीज के बीच असली ट्रेटर्स को ढूंढ पाना फैंस के लिए भी आसान नहीं हो रहा है। जब से शो का प्रोमो सामने आया है, फैंस उन 3 लोगों का नाम जानना चाहते हैं, जो गद्दार हैं। वहीं, एक-एक करके सभी के ऊपर शक की सुई घूम रही है। लोगों को ये भी लग रहा है कि अपूर्वा मखीजा ही असल में ट्रेटर निकलेंगी।

अपूर्वा मखीजा ने गिनवाई अपनी ट्रेटर वाली खूबियां

दरअसल, रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा में 5 ऐसी क्वालिटीज मौजूद हैं, जो लोगों को यकीन दिला देंगी कि वही असली ट्रेटर हैं। अब वो क्वालिटीज क्या हैं? ये तो अब खुद अपूर्वा मखीजा ने गिनवा दी हैं। अपूर्वा मखीजा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो सफाई दे रही हैं कि वो ट्रेटर नहीं हैं। साथ ही वो अपनी उन खूबियों का भी जिक्र कर रही हैं, जिसके कारण लोग उन पर शक करते हैं। चलिए जानते हैं कि अपूर्वा मखीजा ने अपनी कौन-सी खूबियां गिनवाई हैं?

---विज्ञापन---

अपूर्वा मखीजा ने बाकी प्लेयर्स को बताया डंब

अपूर्वा मखीजा ने कहा, ‘असल जिंदगी की तरह इस गेम में भी मैं ट्रेटर नहीं हूं, लेकिन मैं समझ सकती हूं कि लोगों को मैं ट्रेटर क्यों लगती हूं? मैं कलेशी हूं, मेरा मुंह खुलते ही विवाद हो जाता है और मुझे विवाद में कोई हरा भी नहीं सकता। मैं बहुत ज्यादा स्मार्ट हूं, मेरा मतलब है कि बाकी प्लेयर्स के मुकाबले। वो बस बेवकूफ हैं। मैं साथ ही काफी प्रीटी हूं, बस ‘R’ हटा दो। मैं माफ नहीं करती, मैं भूलती नहीं और मैं ध्यान रखती हूं कि सामने वाला भी कभी भूल ना पाए, वो भी बिल्कुल आखिर तक। साथ ही मुझे बहुत स्ट्रिक्ट पेरेंट्स ने बड़ा किया है, तो मुझसे अच्छा झूठ कोई भी नहीं बोल सकता और ना ही मेरी मम्मी के अलावा झूठ में मुझे कोई पकड़ सकता है।’

यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal की आवाज में Maa का गाना Humnava रिलीज, सुनते ही फैंस को क्यों याद आएंगे Jubin Nautiyal?

12 जून से शुरू होगा शो

अपूर्वा मखीजा ने आखिर में कहा, ‘सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं ट्रेटर की तरह कपड़े पहनती हूं, ट्रेटर की तरह बात करती हूं और ट्रेटर की तरह सोचती हूं, इसका ये मतलब नहीं है कि मैं ट्रेटर हूं।’ अब वो सच बोल रही हैं या झूठ? ये तो शो शुरू होने के बाद ही बाकी कंटेस्टेंट्स और आप पता लगा पाएंगे। 12 जून को जब ‘द ट्रेटर्स’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा, तभी अपूर्वा मखीजा का असली चेहरा सामने आएगा।

First published on: Jun 10, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें