---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

1 घंटे 58 मिनट की फैमिली ड्रामा फिल्म, कहानी ऐसी जो पिता-बेटे के रिश्ते को करेगी और मजूबत; OTT पर मौजूद

प्राइम वीडियो की एक फैमिली ड्रामा आपको पिता-बेटे के अनोखे रिश्ते से रूबरू कराएगी. इसमें आपको पिता-बेटे के बीच नोक-झोंक से लेकर प्यार तक की कहानी देखने को मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 23, 2025 12:47
the mehta boys, avinash tiwary, boman irani
पिता-बेटे के रिश्ते को और मजबूत करेगी प्राइम वीडियो की ये फिल्म

बॉलीवुड में कई मूवीज ऐसी रही हैं जिसमें भरपूर फैमिली ड्रामा देखने को मिला है. मां-बेटी और पिता-बेटे के रिश्ते पर भी कई फिल्में बन चकी हैं. आज हम एक ऐसी पिता-बेटे के रिश्ते पर बनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पिता-बेटे का रिश्ता अनोखे तरीके से दिखाया गया है. ओटीटी पर आई इस मूवी में पिता और बेटे के रिश्ते में नोक-झोंक और प्यार का भरपूर डोज देखने को मिला. फिल्म के लीड रोल में बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी नजर आए हैं. जी हां हम ‘द मेहता बॉयज’ की बात कर रहे हैं. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

मूवी की कहानी

फैमिली ड्रामा मूवी ‘द मेहता बॉयज’ में पिता और बेटे के बीच छोटी-छोटी अनबन और बहसबाजी को खूबसूरत तरीके से दिखाया है. फिल्म की कहानी एक बेहद दुखद सीन से शुरू होती है जहां अमय मेहता का किरदार निभाने वाले अविनाश तिवारी की मां का निधन हो जाता है. इस खबर को सुनने के बाद अमय मुंबई से अपने होमटाउन जाते हैं. जहां उनके माता-पिता रह रहे होते हैं. अमय की अपने पिता शिव मेहता से बिल्कुल भी नहीं बनती. मां के फ्यूनरल के दौरान अमय की मुलाकात पिता शिव से होती है जो अपनी पत्नी के निधन से टूट चुके होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की टॉप साउथ मूवी, 2 घंटे 50 मिनट में एक्शन के साथ-साथ मिलेगा सस्पेंस; अब OTT पर दी दस्तक

पिता-बेटे के बीच नोक-झोंक

वहीं अमय की बहन अनु, पिता शिव और भाई अमय को एक साथ लाने की कोशिश करती हैं. शिव मेहता पत्नी की मौत के बाद अकेले हो जाते हैं तो उनकी बेटी अनु उन्हें अपने साथ अमेरिका ले जाने की जिद करती है, लेकिन उनके पासपोर्ट के इशू के चलते टाइम लगता है तो अनु तब तक अपने पिता को भाई अमय के साथ रहने के लिए मुंबई भेज देती हैं. इसके बाद शिव और अमय एक छत के नीचे रह रहे होते हैं हालांकि इस दौरान दोनों के बीच कई बार बहसबाजी भी होती है. इसके बाद भी दोनों रिश्तों के बारे में सीख देते नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: साउथ की 2 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसे बॉलीवुड ने भी किया कॉपी; किलर की हर चाल पर थमेगी सांस

रिश्ते को मजबूत बनाती है कहानी

मूवी में ट्विस्ट तब आता है जब जब शिव वापस से होमटाउन चला जाता है बिना अमय को बताए. फिर अमय को पिता के ना होने का एहसास होता है और वो भी शिव को ढूंढने होमटाउन चला जाता है. इसके बाद अमय की बहन अनु वापस आती है और वो पिता शिव को वापस ले जाती है. शुरुआत में जहां मूवी की कहानी पिता और बेटे के रिश्तों की खटास से शुरू होते है तो वहीं एंडिंग में ये एक प्यार में बदल जाती है. इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. मूवी की कास्ट की बात करें तो अविनाश तिवारी और बोमन ईरानी के साथ-साथ श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिका में नजर आई हैं.

First published on: Sep 23, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.