---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Leo का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, तृषा कृष्णन के साथ 14 साल बाद फिल्म में नजर आएंगे Thalapathy Vijay

Leo Trailer: इन दिनों साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी आने वाली फिल्म ‘लियो’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस बीच अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार है। इसके साथ ही इस फिल्म में तृषा कृष्णन के साथ थलापति विजय 14 साल बाद नजर आने वाले हैं। […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Oct 5, 2023 20:07
Leo Trailer
Leo Trailer

Leo Trailer: इन दिनों साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी आने वाली फिल्म ‘लियो’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस बीच अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार है। इसके साथ ही इस फिल्म में तृषा कृष्णन के साथ थलापति विजय 14 साल बाद नजर आने वाले हैं।

फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और इस बीच फिल्म के ट्रेलर का आना दर्शको के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले है ये ट्रेंड भी कर रहा था। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mission Raniganj से इंप्रेस हुए CBFC के मेंबर्स, फिल्म की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

‘लियो’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही किया धमाका

थलापति विजय की आने वाली फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर सन टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। ट्रेलर को लेकर लोगों में पहले से बेहद एक्साइटमेंट थी और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि #LeoTrailer ने महज 20 मिनट 32 सेकेंड में ही 1 Million लाइक्स बटोर लिए। वहीं, खबर लिखे जाने तक इस फिल्म के ट्रेलर ने 4 मिलियन का आंकडा छू लिया था।

---विज्ञापन---

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इसी के साथ अगर ‘लियो’ के ट्रेलर की बात करें तो ये बेहद शानदार है। इस फिल्म को 19 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। साथ ही फैंस भी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म थलापति विजय की पैन इंडिया फिल्म है और इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर को तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।

खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं संजय दत्त 

इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में तृषा कृष्णन का भी अहम रोल है। इसके साथ ही फिल्म में अर्जुन सरजा और अर्जुन दास भी खूंखार अंदाज में दिखेंगे। वहीं, अब फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

First published on: Oct 05, 2023 08:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.