---विज्ञापन---

Mission Raniganj से इंप्रेस हुए CBFC के मेंबर्स, फिल्म की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

Mission Raniganj: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का कब्जा है। इसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ से लेकर ‘द वैक्सीन वॉर’ तक शामिल है। वहीं, अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी टिकट खिड़की पर उतरने के लिए तैयार है। इसको लेकर खिलाड़ी कुमार चर्चा में भी है। वहीं, […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 5, 2023 19:33
Share :
Mission Raniganj
Mission Raniganj

Mission Raniganj: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का कब्जा है। इसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ से लेकर ‘द वैक्सीन वॉर’ तक शामिल है। वहीं, अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी टिकट खिड़की पर उतरने के लिए तैयार है।

इसको लेकर खिलाड़ी कुमार चर्चा में भी है। वहीं, अब अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को लेकर सेंसर बोर्ड भी बेहद खुश है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 5 सेलिब्रिटी, जो पाकिस्तान से आए और बॉलीवुड में जलवे दिखाए, एक रह चुकी शाहरूख खान की एक्ट्रेस

CBFC ने फिल्म को दिया U/A सर्टिफिकेट

दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर को रिलीज के लिए एकदम तैयार है। वहीं, अब फिल्म से सेंसर बोर्ड काफी खुश नजर आ रहा है और इस फिल्म को बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

---विज्ञापन---

फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, सीबीएफसी (CBFC) के मेंबर्स को ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ बेहद पसंद आई है। साथ ही बोर्ड के मेंबर्स ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म के जरिए रियल कहानी को पर्दे पर देखकर CBFC के मेंबर्स बहुत प्रभावित हुए है और फिल्म की तारीफ करते हुए इस फिल्म को बोर्ड की तरफ से इमोशनल और इंस्पायरिंग बताया गया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

इसके साथ ही अगर फिल्म के लीड कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल के रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में रवि किशन, कुमुद मिश्रा, जमील खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

वहीं, अगर अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे मे बात करें तो एक्टर के पास बड़े मियां छोटे मिया, सिंघम अगेन, स्काई फोर्स और वेलकम जैसी कई फिल्में लिस्ट में हैं। वहीं, अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 में भी नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 05, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें