---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tere Ishk Mein Teaser: ‘इश्क में जो मर जाते हैं…’, कृति सेनन के लिए जुनूनी धनुष, दिखी इंटेंस केमिस्ट्री

Tere Ishk Mein Teaser Review: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच इंटेंस केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. ये दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 1, 2025 13:40
Tere Ishk Mein, Tere Ishk Mein Teaser, Tere Ishk Mein teaser Review
Tere Ishk Mein Teaser: कृति सेनन और धनुष की फिल्म का टीजर (Photo- youtube)

Tere Ishk Mein Teaser: धनुष और कृति सेनन की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलेगी. वह पिछले काफी समय से फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है. इससे पहले इसका टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच इंटेंस केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. इसका टीजर देखकर आपको ‘रांझणा’ और ‘आशिकी’ जैसा फील आता है. ‘रांझणा’ के बाद आनंद एल राय और धनुष एक बार फिर से साथ में आ रहे हैं.

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ टीजर की शुरुआत हल्दी सेरेमनी से होती है. इसमें देख सकते हैं धनुष एक्ट्रेस के लिए जुनूनी नजर आ रहे हैं. इसमें कहानी बनारस से शुरू होती है जहां पर धनुष अपने ऑनस्क्रीन पिता का अंतिम संस्कार कर रहे होते हैं. इसके बाद वह कृति की हल्दी सेरेमनी में जाते हैं. वो सीन देखकर लगता है कि वह प्यार में धोखा खा चुके हैं. क्योंकि इस बीच धनुष डायलॉग बोलते हैं, ‘अपने बाप को जलाने गया था बनारस, सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता आऊं. नई जिंदगी शुरू कर रही है. पुराने पाप तो धो ले.’ इतना कहने के बाद वह उन पर गंगाजल डाल देते हैं. इसके बाद वह फिर से कहते हैं, ‘शंकर करे कि तेरे भी बेटा हो. तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Milind Chandwani की हुईं Avika Gor, हल्दी से लेकर शादी तक हर रस्म की फोटोज वायरल

‘तेरे इश्क में’ टीजर का रिव्यू

बहरहाल, अगर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के टीजर के रिव्यू की बात की जाए तो इसमें फ्लैशबैक की कहानी को दिखाया गया है. इसमें धनुष का रोल जोश, जुनून और हिंसा से भरा दिख रहा है. इसके टीजर में कभी धनुष दौड़ते हुए तो कभी रोते-बिलखते शराब पीते तो कभी गुंडों के साथ मार-पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कृति का भी कैरेक्टर काफी सस्पेंस से भरा हुआ है. इसका टीजर कमाल का लगा रहा है, जो कि काफी सस्पेंस से भरा हुआ है. इसे देखकर स्टोरी खास समझ नहीं आती है कि आखिरी क्या क्यों और कैसे हो रहा है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए टीजर…

यह भी पढ़ें: कौन हैं Akanksha Jindal? जिन्होंने Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज पर लगाए चीटिंग के आरोप

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हालांकि, फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों स्टार्स की इंटेंस केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है. वहीं, अरिजीत सिंह की आवाज सीधे दिल में दस्तक देती है. बहरहाल, अगर इसकी रिलीज की बात की जाए तो आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा. इसे भूषण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभु देवा और सुशील दहिया भी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कैप्टन फरहाना को मिली स्पेशल पावर, अभिषेक-अशनूर क्यों हुए आग-बबूला?

First published on: Oct 01, 2025 01:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.