---विज्ञापन---

टेलीविजन

ईशा मालवीय के बाद विवियन डीसेना ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’, आखिर क्या है वजह?

Vivian Dsena: पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स 3' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन विवियन डीसेना ने शो को एक महीने बाद ही अलविदा कह दिया है. अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर विवियन ने शो क्यों छोड़ा है?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 14, 2026 16:56
Laughter Chefs 3
Laughter Chefs 3. image credit- social media

Vivian Dsena: पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस बीच अब शो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. हाल ही में ईशा मालवीय ने शो छोड़ा था, जिसकी खूब बातें हुई थीं. इस बीच अब एक और एक्टर शो को अलविदा कह दिया है. एक महीने बाद ही विवियन डीसेना ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को छोड़ दिया है, जिसके बाद शो को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं कि आखिर विवियन ने शो को क्यों छोड़ा है?

विवियन ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’

दरअसल, विवियन ने एक महीने के बाद ही ‘लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन छोड़ दिया है. विवियन के शो छोड़ने से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. जानकारी की मानें तो सुनने में आया है कि विवियन ने एक दूसरी सीरीज के लिए शो को अलविदा कह दिया है. ‘डीएनए’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि विवियन डीसेना ने कलर्स की नई फिक्शन सीरीज के लिए शो छोड़ दिया है.

---विज्ञापन---

कहां बिजी हैं विवियन?

इसके अलावा सोर्स का कहना है कि इस सीरीज के लिए विवियन प्री-प्रोडक्शन मीटिंग्स और वर्कशॉप में बिजी हैं और उन्होंने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ दिया है. इसके साथ ही सोर्स ने ये भी कहा कि विवियन चाहते हैं कि टाइम आने पर लोगों को इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिले.

---विज्ञापन---

ईशा मालवीय भी छोड़ चुकी हैं शो

इसके अलावा सोर्स ने ये भी कहा है कि ये नई सीरीज एक रियलिटी शो जैसी है, लेकिन इसे एक नए अवतार में देखा जाएगा. गौरतलब है कि शो में विवियन डीसेना की जोड़ी ईशा सिंह के साथ थी और ईशा मालवीय की जोड़ी एल्विश यादव के साथ, लेकिन अब विवियन और ईशा मालवीय दोनों ने ही शो छोड़ दिया है, तो देखने वाली बात ये भी होगी कि इन दोनों की जगह शो में कौन नजर आएगा?

किस नई सीरीज में नजर आएंगे विवियन?

विवियन डीसेना की नई सीरीज की बात करें तो अभी कंफर्म तो नहीं हुआ है कि एक्टर किस सीरीज में नजर आएंगे, लेकिन चर्चा है कि विवियन डीसेना The 50′ नाम के नए रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं. इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है.

यह भी पढ़ें- ‘वो मुझे लाइक…’, Karan Aujla ने किसके लिए कही ये बात? चीटिंग विवाद के बीच सिंगर का पुराना वीडियो वायरल

First published on: Jan 14, 2026 04:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.