---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tejasswi Prakash फैंस के साथ सेल्फी लेने पर क्यों मांग रहीं पैसे? देखें वायरल वीडियो

Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैंस से सेल्फी लेने और गले लगने के लिए पैसे मांगती दिख रही हैं। आइए जानते हैं क्यों...?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 19, 2025 11:31
tejasswi prakash face team challenge celebrity masterchef demands fans to selfie charge
Tejasswi Prakash. File Photo

Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इन दिनों कई दिलचस्प मोड़ देखने का मिल रहे हैं। इस बीच तेजस्वी प्रकाश का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें फैंस से सेल्फी के बदले पैसे मांगने पड़ रहे हैं। वह फैंस से कहती दिख रही हैं कि वह हग (गले लगना) करने के लिए 200 रुपये देंगी। दरअसल, ये एक तरह का कुकिंग चैलेंज है, जिसे इस हफ्ते सेलिब्रिटीज को दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी इस चैलेंज को जीतने के लिए जद्दोजहद करती हुई दिखाई दे रही हैं।

सेलिब्रिटीज को मिला चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सेलिब्रिटी कुक्स को कुकिंग चैलेंज दिया जाता है। इसके लिए दो टीम बनाई जाती हैं। उनका चैलेंज होता है कि उन्हें अपनी बनाई डिश को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना पड़ता है। तेजस्वी प्रकाश इस चैलेंज को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसलिए वह अपनी डिश को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए फैंस को सेल्फी और गले लगाने का प्रलोभन देती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef को बिग बॉस बना रहे ये 3 सेलेब्स, तू तू-मैं मैं से जज हुए परेशान

तेजस्वी ने फैंस से की रिक्वेस्ट

प्रोमो देखकर साफ है कि तेजस्वी प्रकाश अपनी डिश को बेचने के लिए ग्राहकों को अपने स्टॉल पर इनवाइट करती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस 600 रुपये में अपनी डिश को बेचने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, ‘200 रुपये में मैं गले भी लगा रही हूं।’ वह कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करती हैं। इस दौरान तेजस्वी एक फैन से कहती हैं, ‘सेल्फी के पैसे दे दो।’ प्रोमो में वह कहती हैं कि उन्हें इस बार का चैलेंज किसी भी हाल में नहीं हारना है।

गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश को पिछले दो हफ्तों से लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। पहले हफ्ते में शानदार डिश बनाने के बाद दूसरे हफ्ते में एक्ट्रेस को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा था। तीसरा हफ्ता भी तेजस्वी के लिए काफी मुश्किल था। हालांकि आखिरी वक्त में उनकी डिश अच्छी रही थी और वह ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाने से बच गई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्वी प्रकाश इस बार के चैलेंज में सेफ हो पाती हैं?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 19, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें