---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तेजस्वी प्रकाश की ‘डोसा बोंबोलोनी’ डिश क्या? न्यूयॉर्क के मिचेलिन स्टार रेस्टोरेंट में आएगी नजर, जानें रेसिपी

तेजस्वी प्रकाश की यह डिश उनकी कुकिंग प्रतिभा की मिसाल है। ‘डोसा बोंबोलोनी’ अब सिर्फ एक डिश नहीं रही, बल्कि यह तेजस्वी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बन गई है। तो देर किस बात की? आप भी इस अनोखे फ्यूजन डिश को घर पर बनाएं और अपने परिवार को सरप्राइज दें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 26, 2025 19:40
master chef
master chef

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि कुकिंग में भी कमाल कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में ऐसा पकवान तैयार किया जिसने उनकी कुकिंग स्किल्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। तेजस्वी का खास ‘डोसा बोंबोलोनी’ न्यूयॉर्क स्थित शेफ विकास खन्ना के मिचेलिन स्टार रेस्टोरेंट ‘बंगला’ के मेन्यू में शामिल किया गया है। इस शानदार जीत के लिए तेजस्वी को ना सिर्फ तारीफ मिली बल्कि डिश से होने वाली कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा भी मिलेगा।

डोसा बोंबोलोनी: भारतीय-इटालियन फ्यूजन डिश

तेजस्वी ने अपने विजेता डिश ‘डोसा बोंबोलोनी’ को अनोखे अंदाज में पेश किया। यह एक इटालियन डिश ‘बोंबोलोनी’ का देसी ट्विस्ट है। इटालियन बोंबोलोनी एक तरह का मीठा डोनट होता है जिसे क्रीम और आइसिंग शुगर के साथ परोसा जाता है। तेजस्वी ने इस डिश को भारतीय स्टाइल में ढालते हुए इसे तीखा और मसालेदार बनाया। डिश में डोसे के बैटर से छोटे-छोटे ‘अप्पे’ बनाए गए, जिन्हें तिल की चटनी से भरा गया। इन अप्पों को कद्दू की ग्रेवी पर सजाया गया, जिससे यह डिश देखने में भी लाजवाब लग रही थी।

---विज्ञापन---

कैसे बनाएं तेजस्वी प्रकाश का खास ‘डोसा बोंबोलोनी’?

अगर आप भी तेजस्वी प्रकाश की फेमस डिश ‘डोसा बोंबोलोनी’ को घर पर बनाना चाहते हैं, तो इसकी रेसिपी बेहद आसान है। यह एक मजेदार फ्यूजन डिश है, जिसमें साउथ इंडियन डोसा का देसी स्वाद और इटैलियन बोंबोलोनी का टच दिया गया है। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले डोसा बैटर तैयार करना होगा। इसके लिए 2 कप चावल, 1/2 कप उड़द दाल और 1/2 टीस्पून मेथी दाना को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर पीस लें। इससे आपका डोसा बैटर तैयार हो जाएगा।

अब तिल की चटनी तैयार करें। इसके लिए 1/2 कप तिल, 3-4 लहसुन की कलियां, 2 सूखी लाल मिर्च और 1 कटा हुआ प्याज को हल्का भूनें। फिर इसमें स्वादानुसार नमक और नींबू का रस डालकर पीस लें। चटनी थोड़ी गाढ़ी होनी चाहिए ताकि अप्पे के अंदर आसानी से भर सके। फिर कद्दू की ग्रेवी बनाएं, जो इस डिश का बेस है। एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करें और उसमें 4-5 करी पत्ते, 2-3 सूखी लाल मिर्च, 3-4 लहसुन की कलियां और 1 टेबलस्पून चना दाल डालकर भूनें। इसके बाद इसमें 1 कटा हुआ प्याज, 1 टमाटर, और 1 कप कटा हुआ कद्दू डालें। अब हल्दी और धनिया पाउडर डालकर हल्का पकाएं। फिर कद्दूकस किया हुआ नारियल और 1/4 कप पानी डालें। इसे अच्छे से मिलाकर ग्रेवी तैयार कर लें। अब डोसा बैटर से छोटे-छोटे अप्पे बनाएं और उनमें तिल की चटनी भर दें। एक प्लेट में कद्दू की ग्रेवी का बेस तैयार करें और उस पर इन मसालेदार अप्पों को सजाकर गरमागरम परोसें।

---विज्ञापन---

तेजस्वी की इस खास डिश ने शेफ विकास खन्ना को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने इसे न्यूयॉर्क के अपने मिचेलिन स्टार रेस्टोरेंट में शामिल कर लिया। तो अब आप भी इस रेसिपी को घर पर ट्राई करें और अपने परिवार व दोस्तों को इसका मजेदार स्वाद चखाएं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 26, 2025 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें