Taylor Swift Engagement: हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी के साथ सगाई कर ली है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर सगाई की खूबसूरत फोटोज भी शेयर की है। इसमें टेलर स्विफ्ट अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं ट्रैविस के साथ टेलर स्विफ्ट की रोमांटिक फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। कपल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई हैं। हालांकि टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद रखा।
यह भी पढ़ें: Taylor Swift समेत कोई सेलेब्स नहीं, जानें बेटे की शादी को लेकर क्या बोले गौतम अडाणी
रोमांटिक फोटोज ने खींचा ध्यान
टेलर और ट्रैविस ने मिलकर अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटोज शेयर कीं। कपल ने जो पांच फोटोज शेयर की इनमें टेलर और ट्रैविस एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज पर कपल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। टेलर और ट्रैविस ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी अंग्रेजी टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं।’
2 साल से कर रहे थे डेट
इंस्टाग्राम पर टेलर और ट्रैविस ने भले ही अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद रखा लेकिन फैंस उनके फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर बधाई दे रहे हैं। बता दें टेलर और ट्रैविस पिछले 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी। वहीं पहले टेलर और ट्रैविस अच्छे दोस्त बने और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
कौन हैं टेलर स्विफ्ट?
टेलर स्विफ्ट की बात करें तो वो अमेरिकन सिंगर के साथ-साथ सॉन्ग राइटर भी हैं। उनके गानों को यूट्यूब पर बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी सिंगर के गाने खूब वायरल होते हैं। टेलर अपने ‘ब्लैंक स्पेस’, ‘लव स्टोरी’, ‘शेक इट ऑफ’ और ‘फियरलेस’ जैसे गानों से ऑडियंस के दिल पर राज करती हैं। वहीं ट्रैविस की बात की जाए तो वो एक फुटबॉलर हैं और वो Kansas City Chiefs की तरफ से खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘Taylor Swift अब हॉट नहीं रहीं…’, Donald Trump ने सिंगर के लिए क्यों कही ये बात?