---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उसके मन में कुछ है तो…’, तान्या मित्तल के साथ दोस्ती टूटने पर छलका भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का दर्द

Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में तान्या ने नीलम के साथ अपनी दोस्ती को तोड़ लिया है. वहीं अब नीलम गिरी ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. चलिए आपको भी बताते हैं नीलम ने क्या कुछ कहा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 16, 2025 08:33
tanya mittal ended friendship with neelam giri

Tanya Mittal: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ तो खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं. शो की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल हाल ही में अपने घर ग्वालियर पहुंची, जहां उनका धमाकेदार अंदाज में वेलकम किया गया. सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के वेलकम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वहीं घर से बाहर आकर तान्या मित्तल और नीलम गिरी की टूटती दोस्ती भी चर्चाओं में छाई हुई है. जहां पहले तान्या ने इंटरव्यू में नीलम से दोस्ती खत्म करने की बात कही थी, वहीं अब नीलम गिरी ने भी इस टॉपिक पर बात करते हुए अपना दर्द जाहिर किया है. चलिए आपको भी बताते हैं नीलम गिरी ने क्या कुछ कहा?

तान्या मित्तल ने तोड़ी दोस्ती

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती बिग बॉस के घर में काफी चर्चाओं में रही थी. दोनों को एक-दूसरे के साथ खड़े होते देखा जाता था. वहीं घर से बाहर आते ही तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीलम ने मेरा दिल दुखाया है और मैं उससे दोस्ती नहीं रखना चाहती हूं. तान्या नहीं चाहती कि वो किसी भी ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट से दोस्ती रखें. साथ ही तान्या ने नीलम को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: घर पहुंची बिग बॉस 19 की टीआरपी क्वीन, परिवार को देख नहीं थमे Tanya Mittal के आंसू

क्या बोलीं नीलम गिरी?

वहीं अब नीलम गिरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की है. नीलम ने कहा कि हां तान्या ने मुझे अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद मैंने भी अनफॉलो कर दिया है. तकलीफ तो होती ही है, क्योंकि वो मेरी अच्छी दोस्त थी. अभी वो मुझे बिग बॉस वाली पार्टी में भी मिली थी, हम गले लगे और हमारे बीच बातचीत भी हुई थी. लेकिन अगर अब उसके मन में कुछ है तो हम उसका कुछ नहीं कर सकते. मेरी तरफ से तो कोई गिला-शिकवा नहीं है, अब देखते हैं आगे क्या होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पेमेंट क्लियर कर दो…’, तान्या मित्तल पर स्टाइलिस्ट ने लगाए पैसे ना देने के आरोप, वायरल हुआ पोस्ट

बिग बॉस के घर में थे अच्छे दोस्त

बता दें ‘बिग बॉस 19’ में शो के शुरुआत से ही तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती काफी गहरी रही थी. गेम पर डिस्कस करना हो या किसी कंटेस्टेंट के बारे में कोई बातचीत करनी हो, हमेशा ये दोनों साथ बैठकर ही डिस्कस करती थीं. हालांकि शो के बीच में जब तान्या की दोस्ती फरहाना भट्ट के साथ हो गई थी तो नीलम ने तान्या से किनारा कर लिया था. बिग बॉस के घर से बाहर आकर दोनों के बीच ही तकरार देखने को मिल रही है. हाल ही में बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में जीशान कादरी को छोड़कर हर किसी कंटेस्टेंट को साथ एन्जॉय करते देखा गया था.

First published on: Dec 16, 2025 08:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.