---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tanushree Dutta की किसने की ऐसी हालत? घर पहुंचीं मुंबई पुलिस के सामने खुलकर बोलीं एक्ट्रेस

Tanushree Dutta harassment inside story: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीती रात सोशल मीडिया पर रोते हुए कहा था कि उन्हें घर में पिछले काफी समय से परेशान किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही मुंबई पुलिस की टीम आज समर्थ आंगन पहुंची और तनुश्री से मुलाकात की। लगभग 40 मिनट तक बिल्डिंग परिसर के रहने के बाद तनुश्री दत्ता के घर से पुलिस निकली। जानें बाहर आते ही क्या बोली पुलिस?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 23, 2025 16:25
tanushree

Tanushree Dutta alleges harassment at home Mumbai police: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का रोते हुए वीडियो वायरल होने पर मुंबई पुलिस ने हरकत में आते हुए आज उसके घर जाकर एक्ट्रेस से मुलाकात की और सारी कहानी सुनीं। तनुश्री दत्ता वीडियो पर लगातार रो रही थीं और सोशल मीडिया पर रोते हुए कहा था कि उन्हें घर में पिछले काफी समय से परेशान किया जा रहा है। तनुश्री से बात कर निकली पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कोई अधिक जानकारी नहीं दी। पुलिस का कहना था कि सब ठीक है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक तनुश्री को पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करने को कहा गया है।

Tanushree Dutta ने क्या कहा था?

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर रोते राते शेयर किए वीडियो में गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनका घर में उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि वह अब और इस दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं और चाहती हैं कि कोई उन्हें बचाए। बहुत हो गया,वीडियो के साथ एक कैप्शन दिया गया था, जिसमें बताया था कि 2018 से उत्पीड़न 2018 से जारी है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था और अधिकारी उनके घर भी आए थे। हालांकि, उन्हें आगे की कार्रवाई शुरू करने के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta का रोते-बिलखते वीडियो आया सामने, खुद के घर में शोषण की कही बात

Tanushree Dutta ने किस पर लगाया इल्जाम?

वीडियो में तनुश्री ने आरोप लगाया कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानियां भी इस उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार हैं। रोते हुए आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे नौकरानियों के साथ बहुत बुरे अनुभव हुए हैं जो घर में आकर चोरी करती हैं और तरह-तरह की हरकतें करती हैं। मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है, मैं घर में नौकरानियां भी नहीं रख सकती। लोग मेरे घर का दरवाज़ा पीटते हैं। कोई मेरी मदद करे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मगरमच्छ के आंसू…’, Tanushree Dutta के वीडियो को बताया स्टंट; उर्फी जावेद को भी लपेटा

7 साल पहले से शुरू हुआ उत्पीड़न

वीडियो में तनुश्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनका उत्पीड़न 2018 में तबसे शुरू हुआ था, जबसे उन्होंने #MeToo आंदोलन के दौरान उन्होंने अपनी आवाज उठाई थी। गौर हो कि तनुश्री ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकीं तनुश्री ने 2004 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। 2005 में इमरान हाशमी के साथ डेब्यू फिल्म में उनके काम की काफी सराहना मिली थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे।

यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta से पहले ये 5 एक्ट्रेस भी शोषण की शिकार, कैमरे के सामने छलका था दर्द

फैंस के कमेंट का भी तनुश्री ने दिया जवाब

तनुश्री के वीडियो पर इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट भी किए। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने उनके दावों पर सवाल भी उठाए। कमेंट में लिखा कि मैं तनुश्री मैम की फैन हूं, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि वह लाइमलाइट में रहना चाहती हैं। अगर मेरी बातों से आपको ठेस पहुंची हो तो माफ़ करना मैम, लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे यही महसूस हुआ।” इस कमेंट का जवाब देते हुए तनुश्री ने लिखा, “सच में?? आपकी प्रोफ़ाइल देखी। आज ही यह कमेंट पोस्ट करने के लिए इंस्टा अकाउंट बनाया है।

यह भी पढ़ें: ‘उसे बख्शा नहीं जाएगा उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर सकी…’, Tanushree Dutta ने Rakhi Sawant के खिलाफ लिया लीगल एक्शन

 

First published on: Jul 23, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें