Zakir Hussain Passes Away: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की ने 73 साल की उम्र में मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि उनके परिवार वालों ने भी कर दी है। जाकिर हुसैन की मौत की खबरें बीती रात से ही आ रही थीं, लेकिन अभी तक परिवार वालों ने पुष्टि नहीं की थी। जाकिर ने हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
Zakir Hussain, 73, has died in San Francisco hospital, his family confirms.
---विज्ञापन---READ: https://t.co/5NZ5BWnSQN
(File Photo) #ZakirHussain pic.twitter.com/kpw5D0wHg9
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
किस बीमारी की वजह से हुई मौत
जाकिर हुसैन की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार वालों ने बताया कि जाकिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वो दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। अब उनके परिवार वालों ने घोषणा कर दी है कि सोमवार की सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: किस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान? तबलावादक ने दुनिया को कहा अलविदा
4 बार ग्रैमी अवार्ड और एक बार पद्मविभूषण
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में बहुत सफलता पाई। उन्होंने अपने शानदार काम के लिए काफी वाहवाही बटोरी। उन्हें 4 बार ग्रैमी अवार्ड्स में मिले थे और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के प्यार में भारतीय रंग में रंगी अमेरिका की Antonia Minnecola, कथक क्वीन से सीखी कला