---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Swastika Mukherjee ने UBER की PET Taxi पर उठाए सवाल, कहा- 5 किमी के लिए Rs. 487 से ज्यादा…

Swastika Mukherjee: मशहूर बंगाली और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लोगों को भी स्वास्तिका मुखर्जी के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jan 30, 2025 19:16
Swastika Mukherjee
Swastika Mukherjee

Swastika Mukherjee: मशहूर बंगाली और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लोगों को भी स्वास्तिका मुखर्जी के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब स्वास्तिका फिर से चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, इस बार स्वास्तिका अपने किसी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियों में नहीं है बल्कि इसकी वजह उबर की पेट टैक्सी (Pet Taxi) है।

स्वास्तिका मुखर्जी ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में स्वास्तिका मुखर्जी ने पेट टैक्सी सेवा के खिलाफ आवाज उठाई है। एक्ट्रेस ने पेट टैक्सी सेवा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि दिल्ली स्थित एक एनिमल एनजीओ की मालकिन से उबर पेट टैक्सी सर्विस ने सिर्फ 5 किमी के ट्रैवल के लिए 487 रुपये से भी ज्यादा का किराया लिया है।

---विज्ञापन---

बुधवार की है घटना

रक्षिता सिंह जो दुलार अमानत फाउंडेशन चलाती हैं उन्होंने बताया कि एक ड्राइवर ने पहले कुछ पिल्लों को टोकरी में ले जाने के कारण सवारी करने से इनकार कर दिया और ये एक मेडिकल इमरजेंसी थी। वहीं, अब स्वास्तिका मुखर्जी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। इस घटना की बात करें तो ये बुधवार की बताई जा रही है। उस दौरान रक्षिता सिंह के पालतू पिल्लों में से एक बीमार पड़ गया था, जिसे डॉक्टर के पास लेकर जाना था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Swastika Mukherjee (@swastikamukherjee13)

ड्राइवर ने मना कर दिया

उन्होंने लिखा कि आज शाम इन पिल्लों में से एक बहुत बीमार पड़ गया था और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना था। इसलिए मैंने उबर बुक किया था। जब ड्राइवर आया, तो मैंने सावधानी से उनकी आरामदायक टोकरियों को पिछली सीट पर रखा और ड्राइवर को ओटीपी दिया, लेकिन जब ड्राइवर ने देखा कि रक्षिता कैब में पिल्लों को लेकर जा रही हैं, तो उसने कहा कि ये गाड़ी मानव यात्रियों के लिए है।

उबर की पेट टैक्सी

इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें तुरंत कैब से उतरने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत हैरानी हुई और उन्होंने पिल्लों की टोकरी को नीचे उतार दिया। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उसी ड्राइवर ने उबर की पेट टैक्सी भी बुक करने के लिए कहा। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी थी, तो रक्षिता ने ड्राइवर का मनाने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया।

इंटरनेट पर हो रही चर्चा

इसके बाद उन्होंने उबर पेट टैक्सी बुक करने की कोशिश की, तो 5 किमी की दूरी के लिए 487 रुपये किराया दिखाया गया। आमतौर पर इस दूरी के लिए उबर का किराया 150 रुपये होता है। वहीं, सोशल मीडिया पर ये मसला चर्चा में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Swara Bhasker का एक्स अकाउंट हुआ सस्पेंड, आखिर क्या है वजह?

First published on: Jan 30, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें