---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Arslan Goni जिनके साथ दूसरी शादी करने जा रहीं Sussanne Khan? मां ने दिया ग्रीन सिग्नल

Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding: ऋतिक रोशन की पत्नी रह चुकीं सुजैन खान की दूसरी शादी को लेकर अब उनकी मां जरीन खान का बड़ा बयान सामने आया है। जरीन खान ने बेटी सुजैन और बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। दोनों की शादी पर उनकी मां ने बड़ा अपडेट दिया है। क्या कहा है जरीन खान ने चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jul 5, 2024 21:31
Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding
Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding

Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पत्नी रह चुकीं सुजैन खान को अलग हुए अब 13 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ चुके हैं। जहां ऋतिक रोशन के सबा आजाद को डेट करने की खबरें हैं वहीं ऐसा लग रहा है कि सुजैन खान को भी अब जिंदगी में उनका हमसफर मिल चुका है। सुजैन खान का नाम इन दिनों अभिनेता अर्सलान गोनी से जुड़ रहा है। दोनों के रिश्ते पर अब सुजैन खान की मां का बयान सामने आया है।

मां जरीन ने रिश्ते को दिया ग्रीन सिग्नल

दरअसल सुजैन खान की मां जरीन खान ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है। ऐसा लग रहा है मानो सुजैन के इस रिश्ते से उनकी मां तो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा- अर्सलान ने लॉ की पढ़ाई की है और वो जम्मू के एक नामी राजनीतिक परिवार से आते हैं। उन्हें एक्टिंग करने में भी विशेष रुचि है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देती हूं। उनका परिवार काफी अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन और अर्सलान एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।’

---विज्ञापन---
Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding

Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding

यानी कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन मां जरीन बेटी सुजैन की जिंदगी में ऋतिक रोशन से तलाक के बाद अब अर्सलान के आने से काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने सुजैन की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- ‘अभी तो दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। अगर आपको आज किसी के साथ रहकर खुशी मिलती है, तो आप बहुत खुशनसीब हैं। किसी को नहीं पता कि भविष्य में आपके लिए क्या है। अब ये काफी पुरानी बात हो गई है कि आपको अपने आप को खुश रखने के लिए शादी करनी चाहिए। आज के दिन महिलाएं स्वतंत्र हैं और अपने फैसलों को खुद लेती हैं।’

सुजैन ने अर्सलान को किया बर्थडे विश

आपको बता दें सुजैन खान ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड अर्सलान के जन्मदिन पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर उन्हें विश किया था। सुजैन ने इस मौके पर उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा बताया था। दोनों की सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे से साथ पिक्चर्स काफी वायरल होती रहती हैं।

---विज्ञापन---

साल 2013 में हुआ ऋतिक-सुजैन का तलाक

20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन की शादी हुई थी। दोनों एक साथ काफी खुश थे, शादी के 6 साल बाद साल 2006 में बेटे ऋहान और 2008 में ऋदान का जन्म हुआ। लेकिन फिर अचानक 13 दिसंबर, 2013 को खबर आई कि दोनों शादी के 13 साल बाद एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan से Justin Bieber तक, कौन-कौन करेगा Anant-Radhika के संगीत में परफॉर्म? देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 05, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें