Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता की कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच अब अभिनेता आज सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर बदरीनाथ धाम से अभिनेता का वीडियो सामने आया है. इस दौरान एक्टर टाइट सिक्योरिटी के साथ नजर आए हैं. रजनीकांत इस वक्त ग्लैमर से दूर आध्यात्मिक सफर पर हैं.
रजनीकांत ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन
सोशल मीडिया पर रजनीकांत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि अभिनेता साउथ के पारंपरिक लुक में नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि रजनीकांत ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने पूजा-पाठ भी किया. इतना ही नहीं बल्कि मंदिर समिति ने अभिनेता का बेहद शानदार ढंग से स्वागत भी किया.
#WATCH | Uttarakhand | Superstar Rajinikanth visited Badrinath Dham today and offered prayers to Lord Badri Vishal.
— ANI (@ANI) October 6, 2025
(Video source: Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee) pic.twitter.com/EVUH8CZBZQ
23 अक्तूबर को बंद होंगे मंदिर के कपाट
इस दौरान मंदिर समिति ने जानकारी दी कि इस साल 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए औपचारिक रूप से बंद हो जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद किए जाएंगे. इसके अलावा अगर अभिनेता रजनीकांत की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्मों से ब्रेक लिया है और वो आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़े हैं.
फिल्मों से लिया ब्रेक
गौरतलब है कि रजनीकांत ने 50 सालों से लोगों को एंटरटेन किया है. इस बीच अभिनेता ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को ग्लैमर से कुछ समय के लिए दूर किया है. बीते दिन भी सोशल मीडिया पर रजनीकांत की कई फोटोज वायरल हो रही थीं. उन फोटोज में अभिनेता अपने दोस्त के साथ नजर आ रहे थे और उनकी सादगी ने लोगों का दिल छू लिया.
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो उन्हें इसी साल आई फिल्म ‘कुली’ में देखा गया था. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रुति हसन, आमिर खान और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया था. अब अभिनेता ‘जेलर 2’ पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘वो सच में एक आइकन…’, Priyanka Chopra के पोस्ट को कॉपी करने पर क्या बोलीं Urvashi Rautela?