मुंबई: एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रशंसकों को सूचित करने के लिए एक घोषणा पत्र साझा किया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके नाम से चल रहे फेक प्रमोशन (Sunny Leone warns fans from fake promotion) से बचने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम का इस्तेमाल करने वाले एक कार्यक्रम को चेतावनी भी दी।
अभी पढ़ें – विवादों के बीच साथ नजर आईं Neha Kakkar और फाल्गुनी पाठक, साथ किया गरबा
ऐसा कहा जा रहा है कि ये थाईलैंड में उनके नाम से एक शो होने जा रहा है, जिसके बारे में सनी ने का दावा है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। एक्ट्रेस ने इसे फर्जी बताया और लोगों से इसके झांसे में न आने की अपील की।
सनी लियोन ने ट्वीट किया, “नोटिस: मैं किसी भी तरह से इस #इवेंट से नहीं जुड़ी हूं और न ही इस अवॉर्ड शो/इवेंट के आयोजकों को मेरे नाम का इस्तेमाल करने का कोई अधिकार है। कृपया सुनिश्चित करें कि आप ऐसे #घोटालों के झांसे में न आएं।” यह आयोजन नए साल के अवसर पर होता है और इसे जी-टाउन अवार्ड्स के नाम से जाना जाता है। इसे पोस्ट के साझा करते ही फैंस ने सनी से इस कार्यक्रम के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया ।
NOTICE:
I am NOT associated with this #event in anyway nor does this award show / event organisers have any rights to use my name.
Kindly make sure that you do not fall for such #scams. pic.twitter.com/5eBVFoaeg9— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 26, 2022
सनी लियोन को सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। वहीं वो जो भी तस्वीर या वीडियो पोस्ट करती हैं वो हमेशा सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचती हैं। सनी के साथ-साथ उनका परिवार भी यहां काफी लोकप्रिय हैं। सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और कपल के तीन बच्चे निशा, आशेर और नूह हैं।
अभी पढ़ें – Katrina Kaif ने थलापति विजय को दी टक्कर, Arabic Kuthu पर किया जबरदस्त डांस
बात करें, सनी के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की तो, अब वो जल्द ही फिल्म ‘Shero’ में दिखाई देंगी। ये एक Psychological thriller फिल्म है। सनी की इस फिल्म को 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ एक्ट्रेस विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘अनामिका’ के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’, ‘रंगीला’ और ‘वीरमादेवी’ भी उनके खाते में है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें