---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का होगा OTT डेब्यू? इस बड़ी सीरीज में आ सकती हैं नजर

Sunita Ahuja To Star in This Web Series: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और राजनेता गोविंदा की पत्नी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसी अटकलें हैं कि सुनीता आहूजा अब जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 9, 2025 08:24
Sunita Ahuja To Star in This Web Series
Sunita Ahuja To Star in This Web Series

Sunita Ahuja To Star in This Web Series: बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों चर्चाएं हैं कि मशहूर अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता नेटफ्लिक्स की एक लोकप्रिय वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं। उनके ओटीटी डेब्यू की खबर से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, खासकर उनकी बेबाक और निडर छवि को देखते हुए।

किस वेब सीरीज में दिखेंगी सुनीता?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा को ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है। ये शो बॉलीवुड के एलीट सेलेब्स की पत्नियों की ग्लैमरस लाइफस्टाइल को दिखाने के लिए जाना जाता है। इस शो में पहले से ही महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), सीमा खान (सोहेल खान की एक्स-वाइफ), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) शामिल हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

अगर सुनीता इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो इसमें एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वो अपनी बेबाकी भरी बातों के लिए जानी जाती हैं। खासकर, उनके बयान अक्सर गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक के बीच हुए पारिवारिक विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

शो में सुनीता क्या नया ला सकती हैं?

सुनीता आहूजा का व्यक्तित्व बेहद स्ट्रॉन्ग और ओपन है। वो न सिर्फ अपनी राय खुलकर रखती हैं बल्कि विवादों से घिरने से भी नहीं कतरातीं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस शो में नए ड्रामा का तड़का लगाएंगी या फिर बॉलीवुड वाइव्स के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी।

शो की स्क्रिप्ट अनस्क्रिप्टेड होती है यानी इसमें शामिल हस्तियां अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करती हैं। इस शो में ग्लैमर के साथ-साथ गॉसिप और विवाद भी भरपूर होते हैं, जिससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलता है। फैन्स को उम्मीद है कि सुनीता अपने मजेदार किस्सों और विवादित बयानों के कारण शो में एक अलग ही जान डाल देंगी।

क्या ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है?

अब तक नेटफ्लिक्स या शो के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता के नाम को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है। अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो निश्चित रूप से ये सीजन पहले से ज्यादा दिलचस्प होगा।

फैन्स का रिएक्शन

सुनीता के ओटीटी डेब्यू की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। एक यूजर ने लिखा, ‘वो मेरी फेवरेट हैं! शो में आते ही सबकी क्लास लगा देंगी!’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर सुनीता आईं, तो शो की TRP आसमान छू लेगी!”

फैन्स अब इस खबर की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अगर सुनीता वाकई इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बाकी बॉलीवुड वाइव्स के साथ किस तरह का बॉन्ड बनाती हैं और क्या नए विवाद जन्म लेते हैं।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 09, 2025 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें