Sulakshana Pandit Incomplete Love Story: बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आ रही है. सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया. एक पल के लिए उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं हुआ. ये इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. सुलक्षणा ताउम्र अकेली रहीं. उनकी एक अधूरी प्रेम कहानी की चर्चाएं काफी रही हैं, जिसके लिए अभिनेत्री ने कभी शादी नहीं की. वह कोई और नहीं बल्कि ‘शोले’ के ठाकुर यानी कि संजीव कुमार थे.
गुजरे जमाने में संजीव कुमार और सुलक्षणा के प्यार के चर्चे तमाम रहे. बात उन दिनों की है जब संजीव कुमार एकतरफा हेमा मालिनी के प्यार में थे. उस साल 1975 में ‘शोले’ रिलीज की गई थी. वहीं, सुलक्षणा भी ‘उलझन’ नाम की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं. इसके जरिए दोनों कलाकार पहली बार पर्दे पर साथ में दिखे थे. बताया जाता है कि जब हेमा मालिनी ने संजीव कुमार की शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था तो इस फिल्म के सेट पर वह सुलक्षणा के नजदीक आ गए थे. एक्ट्रेस उनसे बेइंतहा प्यार करने लगी थीं. वह उन्हें इतना चाहती थीं कि उन्होंने संजीव के निधन के बाद ताउम्र अकेली रहने का फैसला किया और उन्होंने जीवन भर शादी नहीं की. ऐसे में इन दोनों ही कलाकारों की ये अधूरी प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें: Sulakshana Pandit Death: एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
संजीव कुमार ने क्यों नहीं की सुलक्षणा से शादी?
कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित ने एक इंटरव्यू में संजीव कुमार के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि वह उनसे गहरा प्रेम करती थीं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. इसमें ‘वक़्त की दीवार’, ‘उलझन’, ‘मसलन’, ‘चेहरे पर चेहरा’ और ‘अपनापन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि सुलक्षणा ने उस इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया था कि संजीव कुमार को दिल का रोग था. लगातार शराब पीने की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई थी. अपनी इन्हीं आदतों और बीमारी की वजह से संजीव ने शादी ना करने का फैसला किया. वहीं, जब संजीव की मौत की खबर उन्हें मिली तो सुलक्षणा पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्होंने ताउम्र अकेली रहने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: ‘कब्र के सिरहाने घास नहीं…’, ये थी संजीव कुमार की आखिरी लाइन, जानें मौत से पहले उस अंतिम रात को क्या हुआ था?
इत्तेफाक या ट्रेजेडी?
गौरतलब है कि सुलक्षणा पंडित ने मरते दम तक अधूरे प्यार को किया वादा निभाया. वह आखिरी समय में भी अकेली रहीं. अब उनकी मौत एक और ट्रेजेडी के साथ हुई है या फिर इसे इत्तेफाक कहें कि उनका निधन उसी दिन हुआ जब संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी थी. आज यानी कि 6 नवंबर को संजीव कुमार की पुण्यतिथि थी और आज ही के दिन एक्ट्रेस का भी निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: 90s की अक्षय कुमार ये एक्ट्रेस जी रही गुमनाम जिंदगी, फ्लॉप करियर के बाद दुबई में बसाया घर, हिंदू से बनीं मुस्लिम?










