---विज्ञापन---

‘जल्द एक-दूसरे के साथ होंगे..’, महाठग सुकेश बार-बार तिहाड़ से Jacqueline Fernandez को लिखता है खत, क्या होता है एक्ट्रेस का रिप्लाई?

Sukesh Letter To Jacqueline: हाल में दिल्ली की तिहाड़ जेल से महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिज के लिए लेटर लिखा है। ये पहली बार नहीं, सुकेश बार-बार एक्ट्रेस को लेटर लिखता है, लेकिन एक्ट्रेस इनका क्या जवाब देती है?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 15, 2023 11:23
Share :
Sukesh Letter To Jacqueline
Sukesh Letter To Jacqueline

Sukesh Letter To Jacqueline: करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने शनिवार, 14 अक्टूब को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) को खत लिखा है और ये बताया कि वो एक्ट्रेस के लिए नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखने जा रहा है, जिससे वो दोनों फिर साथ हो सकें। सुकेश ने लेटर में लिखा कि ‘बेबी, कल (रविवार, 15 अक्टूबर) से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। मैं पहली बार तुम्हारी खुशी के लिए और हमारे आसपास की नकारात्मकता को दूर करने के लिए 9 दिन के नवरात्र व्रत रखने जा रहा हूं’।

ठग ने आगे लिखा कि ‘देवी मां की शक्ति से सब कुछ ठीक हो जाएगा और आखिर में सच्चाई की ही जीत होगी। हम दोनों जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे’, लेकिन कोई पहला मौका नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के लिए जेल से खत लिखे हैं इससे पहले भी वो कई बार एक्ट्रेस ने काम अलग-अलग मौकों पर खत लिख चुका हैं, जो काफी वायरल भी होते हैं। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक्ट्रेस इन खतों का क्या रिप्लाई देती है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Imlie 15th October Written Update: अगस्त्य ने आशु के इलाज के लिए दिए पांच लाख रुपये, क्या अब इमली शादी करे लिए करेगी हां?

Sukesh कितनी बार लिख चुका है Jacqueline को खत?

इससे पहले भी महाठग सुकेश चन्द्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज के लिए पहले भी 4 बार जेल से खत लिख चुका है, जिसमें उसने एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का कई बार इजहार किया है। पहला खत सुकेश ने इसी साल होली के मौके पर मार्च में अपने जन्मदिन पर लिखा था। इसके बाद अप्रैल में भी उसने एक खत एक्ट्रेस ने नाम लिखा था, जिसमें उसने अपने दिल का हाल बताया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। इसके अलावा मई में उसने एक खत लिखा था, जिसमें वो दावा कर रहा था कि वो एक्ट्रेस से कितना प्यार करता था। इसी दौरान उसने जेल से एक्ट्रेस को कई महंगे गिफ्ट भी भेजे थे।

---विज्ञापन---

इन खतों पर क्या होता है Jacqueline का जवाब?

हालांकि, जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की ओर से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के खतों के रिप्लाई कभी सामने नहीं आए। सुकेश चन्द्रशेखर ने एक्ट्रेस को जेल से 4 खत लिखे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी एक भी खत का कोई जवाब नहीं दिया और न ही इन खतों पर एक्ट्रेस का कभी कोई रिएक्शन सामने आता है। वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 15, 2023 11:23 AM
संबंधित खबरें