---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सुदेश लेहरी को नेशनल टीवी पर क्यों मांगनी पड़ी बीवी से माफी? प्रोमो में दिखा ‘पति पत्नी और पंगा’

Pati Patni Aur Panga: सुदेश लेहरी ने अब सबके बीच में अपनी पत्नी से माफी मांगी है। कॉमेडियन ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनकी पत्नी ने उन्हें डरा दिया। हारकर कॉमेडियन ने अपनी गलती मान ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 31, 2025 15:12
Pati Patni Aur Panga
देश लेहरी का पत्नी के पैर पड़ते हुए वीडियो वायरल। (Photo Credit- Instagram)

Pati Patni Aur Panga: कलर्स का नया शो ‘पति पत्नी और पंगा’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो में टीवी और बॉलीवुड जगत के तमाम कपल्स हिस्सा लेने वाले हैं। सुदेश लेहरी भी अपनी पत्नी ममता लेहरी के साथ इस शो पर पहली बार साथ आ रहे हैं। अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में कॉमेडियन सुदेश लेहरी अपनी पत्नी ममता लेहरी से नेशनल टीवी पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सुदेश ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें बीवी के पांव में गिरकर उनसे माफी मांगनी पड़ी।

सुदेश लेहरी ने लड़की को सबके सामने कहा आई लव यू

---विज्ञापन---

दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि सुदेश लेहरी कुछ अंग्रेजन लड़कियों के साथ चिपक-चिपककर डांस करते हैं। वो खुद को अमिताभ बच्चन समझ बैठे हैं। पत्नी को छोड़कर पराई औरतों के साथ शो में एंट्री ले रहे हैं। सुदेश लेहरी को इन लड़कियों के साथ डांस करता देख बाकी के कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। इतना ही नहीं उन्होंने एक लड़की को नेशनल टीवी पर आई लव यू भी कह दिया और उस लड़की ने नेशनल टीवी पर कॉमेडियन को फ्लाइंग किस भी दी।

पत्नी ने लिया बदला

---विज्ञापन---

जब स्वरा भास्कर के पति ने कॉमेडियन से पूछा कि उनकी पत्नी बिल्लो जी कहां है? तो उन्होंने उसी लड़की को अपनी पत्नी बता दिया। इतने में ही बिल्लो जी ने भी पति से बदला लेते हुए जबरदस्त एंट्री ले ली। वो भी 6 पैक एब्स वाले लड़कों के साथ डांस करते हुए स्टेज पर आईं। ढेर सारे मर्दो के बीच अपनी बीवी को देख कॉमेडियन के भी होश उड़ गए। बाद में वो अपनी बीवी को कहते हैं- ‘जो तूने हरकत की है ना, माफी मांगनी होगी।’ हालांकि, ये कहते ही सुदेश लेहरी अपनी बीवी के पांव में पड़ गए।

यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga की क्या है थीम? कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर डेट तक, जानें सब कुछ

पत्नी से माफी मांगते दिखे सुदेश लेहरी

सुदेश लेहरी स्टेज पर लेट गए और पत्नी के पैर पड़कर कहने लगे, ‘मुझे माफ कर दो।’ हालांकि, बाद में बीवी ने उन्हें माफ कर दिया। सब कुछ मजाक में हुआ है और ये देखकर सभी लोग हंसी के ठहाके लगाते हुए नजर आए। अब ये प्रोमो देखकर समझ आ रहा है कि शो में कितना फन होने वाला है। सुदेश लेहरी के होते हुए ‘पति पत्नी और पंगा’ में कॉमेडी की कोई कमी नहीं होगी।

First published on: Jul 31, 2025 03:12 PM

संबंधित खबरें