---विज्ञापन---

SS Rajamouli की 10 फिल्में जिनकी सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग, RRR से भी आगे दो फिल्में

SS Rajamouli: राजामौली के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी टॉप 10 IMDb रेटिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहा हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Oct 10, 2023 06:30
Share :
SS Rajamouli Birthday
SS Rajamouli Birthday

SS Rajamouli Birthday Special: भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि उन्होंने ग्लोबली दर्शकों का भी दिल जीता है।

कुछ दिन पहले ऑस्कर में राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने अपना जलवा दिखाया था। देश से लेकर विदेशों में भी हर किसी ने फिल्म की तारीफ की। वहीं, आज राजामौली के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहा है, जो टॉप 10 आईएमडीबी रेटिंग में शामिल हैं। आइए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- Shah Rukh से Salman Khan तक, बॉलीवुड के इन सितारों को सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी

राजामौली की इन फिल्मों ने हासिल की सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग

  • बाहुबली 2: 8.2
  • बाहुबली: 8.0
  • आरआरआर: 7.8
  • इगा (मक्खी): 7.7
  • विक्रमारकुडू: 7.7
  • मगधीरा: 7.7
  • छत्रपति: 7.6
  • मर्यादा रमन्ना: 7.4
  • चैलेंज 7.4
  • सिम्हाद्री: 7.3

राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि एक ओर जहां राजामौली ने बाहुबली फिल्म फ्रैंचाइजी से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े तो दूसरी ओर फिल्म आरआरआर से ग्लोबली वाहवाही लूटी है। वहीं अब दर्शकों को उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। बात उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो कुछ वक्त पहले ही उन्होंने फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का ऐलान किया था।

महाभारत पर भी फिल्म बना सकते हैं राजामौली
हालांकि वो इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि वो इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर और प्रेजेंटर जुड़े हुए हैं। ‘मेड इन इंडिया’ के अलावा राजामौली, महेश बाबू के साथ फिल्म बना रहे हैं, जिसे फिलहाल में SSMB29 कहा जा रहा है। इसके अलावा राजामौली ने ‘महाभारत’ पर भी फिल्म बनाने की इच्छा जताई है, जिसे 10 भागों में बांटा जा सकता है।

साल 2001 में शुरू किया था फिल्मी करियर

एसएस राजामौली का करियर साल 2001 में फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 से शुरू हुआ था। भले ही राजामौली के करियर में फिल्मों की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है, लेकिन क्रिटिक्स से वाहवाही लूटने में वो करीब-करीब हमेशा ही कामयाब हुए हैं।

First published on: Oct 10, 2023 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें