Bollywood Stars X And Y Plus Security: अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में रहने किंग यानी शाहरुख खना (Shah Rukh Khan) को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y प्लस सिक्योरिटी मिली है। दरअसल, शाहरुख की इस साल शुरुआत में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी का रंग ऑरेंज था, जिसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि एक्टर को शाहरुख को बहुत धमकियां मिली थीं।
इसके बाद ही किंग खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से सिक्योरिटी दी गई। अब SRK के पास Y+ Category की Security है, लेकिन शाहरुख पहले ऐसे स्टार नहीं है, जिनको महाराष्ट्र सरकार की ओर से भारी भरकम सिक्योरिटी दी गई है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की जान को खतरा ! महाराष्ट्र सरकार ने किंग खान को दी Y+ Category Security
Salman Khan को मिल चुकी है Y+ सिक्योरिटी
साल भर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोलियां माकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लगातार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। इसी को देखथे हुए मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी और उनको महाराष्ट्र सरकार की तरफ के Y+ सुरक्षा दी गई थी।
Akshay Kumar को मिली है X सिक्योरिटी
इस लिस्ट में शाहरुख और सलमान के अलावा अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, जिनमो महाराष्ट्र सरकार की ओर से X कैटेगरी की सुरक्षा दी है। दरअसल, अक्षय को अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी नागरिकता को लेकर धमकियां मिलती हैं, जिसको देखते हुए एक्टर को सिक्योरिटी दी गई है।
Kangana Ranaut के पास भी है Y+ सिक्योरिटी
बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश के मु्द्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बोल्ड कंगना रनौत को भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गगई है। एक्ट्रेस के लिए सिक्योरिटी की मांग उनके पिता द्वारा की गई थी। एक्ट्रेस के पित ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर अपने पिता के लिए सिक्योरिटी की मांग की थी।
Anupam Kher को भी मिली है X सिक्योरिटी
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में अपने दमदार किरदार के लिए पहचाने जाने वाले अनुपम खेर भी हर मु्द्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं, लेकिन एक्टर को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए धमकी मिलने लगी थी, जिसके बाद उनको बी महाराष्ट्र सरकार की ओर से X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
Shatrudhan Sinha को मिल चुकी है Y+ सिक्योरिटी
सुरक्षा एजेंसियों ने साल 2018 में शत्रुघ्न सिन्हा की जान को खतरा बताया था, जिसके बाद उनको सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी मुहैया कराई गई थी। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। (Bollywood Stars X And Y Plus Security)
(Xanax)