बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दोनों को लेकर कई तरह की चर्चा सुनने में आ रही है। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला और कार्ति दोनों ही नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रीलीला के संग भीड़ में कुछ ऐसा हुआ, जो सुर्खियों में आ गया। आइए जानते हैं पूरा मामला?
श्रीलीला के साथ बदतमीजी
दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन आगे चल रहे हैं और उनके पीछे श्रीलीला भी चल रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक से भीड़ में से कोई श्रीलीला का हाथ खींच लेता है। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस की टीम आनन-फानन में एक्शन लेती है और अभिनेत्री को सुरक्षित ले आती है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कार्तिक आर्यन को खबर नहीं
ये सब इतना जल्दी कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। इसके कुछ सेकंड बाद कार्तिक आर्यन भी पीछे मुड़ते हैं। हालांकि, वो कोई रिएक्ट नहीं करते और ऐसा लगता है कि शायद उन्हें इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला। हालांकि, इसके बाद श्रीलीला भी खुद को नॉर्मल रखते हुए स्माइल करते नजर आईं। वहीं, अब इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
#srileela #sreelela #Tollywood pic.twitter.com/qpmoV8trOG
— FILM JOURNALIST VENKAT (@CinemaPosts) April 6, 2025
यूजर्स ने किए रिएक्ट
इतना ही नहीं बल्कि अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने रिएक्ट करते हुए कमेंट किया कि ऐसे कौन करता है यार। दूसरे यूजर ने कहा कि अब पीछे क्या हो रहा है? पीछे आंखें नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये क्या था, क्यों ऐसा करते हैं लोग। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने कार्तिक और श्रीलीला के इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं।
श्रीलीला को भीड़ ने खींचा, हैरान कर देगा वीडियो
◆ श्रीलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
◆ एक फैन श्रीलीला का हाथ पकड़ कर घसीट लेता है#Sreeleela | Sreeleela Video Kartik Aryan pic.twitter.com/TtTx3SY73q
— News24 (@news24tvchannel) April 6, 2025
यह भी पढ़ें- अब किस पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा? अभिषेक बच्चन के बाद मां का वीडियो भी वायरल