---विज्ञापन---

शादी से पहले TV एक्ट्रेस की करीबी की निकली अर्थी, गम में डूबा परिवार

Sreejita De Grandmother Passes Away: बिग बॉस 16 और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे की दादी का निधन हो गया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 29, 2024 07:10
Share :
Sreejita De
Sreejita De

Sreejita De Grandmother Passes Away: खुशियां कब गम में बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ बिग बॉस 16 और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे के परिवार के साथ हुआ। जहां एक तरफ एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां चल रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर ये खुशियां गम में बदल गईं। श्रीजिता डे की डोली उठने से पहले ही उनके घर से बेहद करीबी की अर्थी उठी और पूरा परिवार गम में चला गया।

श्रीजिता डे की दादी का निधन

दरअसल, बीते दिन यानी 28 अक्टूबर की सुबह श्रीजिता डे की दादी का निधन हो गया। गौरतलब है कि 10 नवंबर को श्रीजिता और माइकल ब्लोहम पपी की शादी होने वाली है। ऐसे में शादी की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं, लेकिन शादी की तैयारियों के बीच एक्ट्रेस की दादी से निधन से फैमिली गम में डूब गई है। इस खबर की जानकारी बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है।

---विज्ञापन---

श्रीजिता ने शेयर किया पोस्ट

श्रीजिता डे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के साथ फोटो शेयर किया है। साथ ही लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। श्रीजिता डे ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मेरी डिम्मा दादी/नानी आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं। वो एक बेहद अच्छी इंसान थी और अपने चारों ओर प्यार बरसाकर रखती थी। वो सब बच्चों से भी बेहद प्यार करती थी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De Blohm-Pape (@sreejita_de)

यूजर्स ने किए कमेंट्स

मेरे दिल में हमेशा उनकी बेहद खास जगह रहेगी। हालांकि मैं जानती हूं कि वो जहां भी होगी बेहतर जगह होगी। उनकी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले। अब श्रीजिता डे के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि सो सॉरी… ये सुनकर बहुत दुख हुआ। वो सच में बेहद अच्छी थी… ओम शांति।

गोवा में होगी शादी

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ओम शांति। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं उन्हें जानता था, वो बहुत अच्छी थी। एक और यूजर ने लिखा कि भगवान आपको और आपके परिवार को इस गम से निकलने की हिम्मत दें। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स एक्ट्रेस की दादी की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस की शादी की बात करें तो श्रीजिता डे ने पिछले साल माइकल ब्लोहम पेप से शादी की थी। वहीं, अब वो नवंबर में गोवा में बंगाली शादी करेंगी। यह शादी 10 नवंबर, 2024 को होगी और उनकी शादी में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं ये हसीनाएं, कभी दर्शकों के दिलों पर करती थी राज

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 29, 2024 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें