---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Unnati Tomar ने रोते रोते किया Digvijay Rathee को एक्सपोज, सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर

Unnati Tomar Exposed Digvijay Rathee: सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रह चुके दिग्विजय राठी और उनकी रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर के बीच वॉर शुरू हो चुकी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 26, 2025 07:05
Unnati Tomar Exposed Digvijay Rathee
Unnati Tomar Exposed Digvijay Rathee

Unnati Tomar Exposed Digvijay Rathee: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे दिग्विजय सिंह राठी और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर के बीच विवाद अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। उन्नति ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अपने रिश्ते को लेकर बात की और दिग्विजय पर धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि दिग्विजय ने उन्हें धोखा दिया, जबकि वो उन पर धोखा देने का आरोप लगा रहे थे। उन्नति ने रोते-रोते दिग्विजय के बारे में कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें सुनकर फैंस अब हैरान हैं।

दिग्विजय पर धोखा देने का आरोप

उन्नति ने इंस्टाग्राम लाइव में रोते हुए बताया कि वो पहले अपने पूर्व-बॉयफ्रेंड आदित्य से बात किया करती थीं, लेकिन दिग्विजय ने उन पर इतना दबाव डाला कि उन्होंने आदित्य से संपर्क करना बंद कर दिया। उन्नति ने कहा, ‘सब कुछ इतना खराब हो गया कि मैंने आदित्य से बात करना बंद कर दिया। मैं दिग्विजय के साथ घंटों बात करती थी और मुझे विश्वास था कि वो सच्चा है। मुझे नहीं पता था कि ये सब झूठ था।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Arush yadav 🚩 (@reality.showzz)

दिग्विजय को उन्नति ने किया एक्सपोज 

उन्नति ने बताया कि दिग्विजय अक्सर उनकी दूसरे लोगों से बातचीत पर कंट्रोल पाने की कोशिश करता था, खासकर आदित्य के साथ। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी वो आदित्य का नाम लेती थीं, तो दिग्विजय उन्हें ये कहकर रोकता था कि ‘उसे छोड़ दो और हमारे रिश्ते पर ध्यान दो।’ लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, उन्नति को समझ में आ गया कि दिग्विजय का मकसद सही नहीं था।

‘मैंने धोखा नहीं दिया, वो दूसरों के साथ सोता था’

उन्नति ने जोर देकर कहा कि दिग्विजय ने उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया, लेकिन असल में वो खुद कई लड़कियों के साथ सो चुका था। उन्नति ने कहा, ‘वो अब कह रहा है कि मैंने उसे धोखा दिया, जबकि असल में वो दूसरों के साथ सोता था। अब मैं यही सोचती हूं कि काश मैंने उसे धोखा दिया होता।’

दिग्विजय का नंबर लीक हुआ

इस बीच एक और चौंकाने वाली घटना घटी जब उन्नति ने गलती से दिग्विजय का निजी नंबर सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। हालांकि, उन्नति ने इस मामले पर अपनी सफाई दी और कहा कि ये एक गलती थी, जिसके लिए वो अब पछता रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘नंबर लीक करने की मेरी एक गलती थी और मुझे इसका पछतावा है। ये एक बिना सोचे-समझे हुए लिया गया फैसला था और अब मैंने वो स्टोरी हटा दी है।’

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए Prajakta Koli-Vrishank Kanal, शादी की पहली फोटोज आई सामने

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 26, 2025 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें