---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

9.6 रेटिंग वाली इस क्राइम कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, OTT पर है मौजूद

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा है. इतना ही नहीं इस फिल्म को IMDb ने 9.6 की शानदार रेटिंग दी है. चलिए जानते हैं इस मूवी के बारे में.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 16, 2026 16:00
gurram paapi raddy
गुरराम पापी रेड्डी (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

ओटीटी पर एक से बढ़कर थ्रिलर, कॉमेडी और क्राइम फिल्में रिलीज होने वाली है. लेकिन आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री की उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे IMDb ने 9.6 की शानदार रेटिंग दी है. यह फिल्म सिनेमाघरों में  19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुए थी, जिसे दरर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिला था. हालांकि, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हुई है.

यह भी पढे़ं: 2 बच्चों के पिता और 42 साल के तलाकशुदा एक्टर की दुल्हनिया बनेंगी मृणाल ठाकुर? शादी की डिटेल आई सामने

---विज्ञापन---

कैसी है फिल्म की कहानी

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘गुरराम पापी रेड्डी’ है. आपको बता दें कि यह फिल्म रिलीज से पहले अपने नाम के कारण काफी चर्चा में बनी रही थी. हालांकि अब यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है. ‘गुरराम पापी रेड्डी’ फिल्म जी5 पर 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी ‘गुरराम पापी रेड्डी’ के जीवन के आस-पास घूमती रहती है. फिल्म में दिखाया गया है कि गुरराम पापी रेड्डी की चिट फंड कंपनी डूब जाती है, जिसके बाद वह भारी कर्जे में आ जाता है. इस कर्जे से निकलने के लिए वो अपने जीवन का सबसे जोखिम भरा काम करने जाता है. हालांकि यह काम आसान नहीं होता है और वो दूसरे शाही परिवार के करोड़ों की संपत्ति से बड़े मामले में उलझ जाता है .

यह भी पढे़ं: संजय कपूर की तीसरी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका, मांगा करिश्मा-संजय के डिवोर्स से जुड़ा कागज

---विज्ञापन---

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

आपको बता दें कि इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने जज की भूमिका निभाई है. वहीं इस फिल्म के जरीए तमिल के कॉमेडियन एक्टर योगी बाबू ने कदम रखा है. वहीं क्रिटिक्स और लोगों ने इस फिल्म में की गई कॉमेडी पर एक्टर्स की जमकर तारीफ की है.  आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं. 

First published on: Jan 16, 2026 04:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.