हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'संदेशे आते हैं' सैनिकों की वर्दी…, Border 2 के गाने से खफा हुए जावेद अख्तर, सोनू निगम ने दिया जवाब
एंटरटेनमेंट
‘संदेशे आते हैं’ सैनिकों की वर्दी…, Border 2 के गाने से खफा हुए जावेद अख्तर, सोनू निगम ने दिया जवाब
Sonu Nigam Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के 'घर कब आओगे' गाने से जावेद अख्तर खफा हो गए थे और उन्होंने इस पर सवाल भी उठाए थे. वहीं अब सोनू निगम ने एक वीडियो जारी करते हुए जावेद अख्तर को जवाब दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं सोनू निगम ने क्या कुछ कहा?
Sonu Nigam Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म के गानों से जावेद अख्तर खफा हो गए थे, तो अब सोनू निगम ने जावेद अख्तर को जवाब दिया है. दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर ने खुलासा किया था कि मेकर्स ने उनसे फिल्म के लिए पुराने गानों को दोबारा लिखने की अपील की थी. जिस पर जावेद अख्तर खफा हो गए थे और उन्होंने इसे इंटलेक्चुअल और क्रिएटिविटी की कंगाली बता दिया था. अब सोनू निगम ने इस पर जवाब दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं सोनू निगम ने क्या कुछ कहा?
जावेद अख्तर ने जताई थी नाराजगी
दरअसल साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के गाने 'संदेशे आते हैं' को जावेद अख्तर ने ही लिखा था. वहीं 'बॉर्डर 2' में भी इस गाने का रीमेक बनाया गया है. गाना बनाने से पहले मेकर्स ने जावेद अख्तर से इस गाने को दोबारा लिखने की अपील की थी, जिसे जावेद अख्तर ने खारिज कर दिया था और उन्होंने पुराने गानों के रीमेक बनाने पर भी नाराजगी जताई. जावेद अख्तर के गाने के बोल दोबारा लिखने से मना करने पर मेकर्स ने उसी गाने को नए फ्लेवर के साथ पेश किया.
सोनू निगम ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सोनू निगम ने कहा, '‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फ्रेंचाइजी है. इसमें हमारे देश, हमारे फौजियों और हमारी जीत की कहानियां दिखाई गई हैं. इसलिए दर्शकों की उम्मीदें होना स्वाभाविक है. ‘बॉर्डर 2’ को प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और एक्टर्स ने पूरे जज्बे के साथ बनाया है, खास तौर पर इसके म्यूजिक पर भी मेहनत की गई है. उम्मीद है कि जिस जंग को हमने हकीकत में जीता था, उसे एक बार फिर पर्दे पर जीत पाएंगे.'
वहीं जावेद अख्तर को जवाब देते हुए सोनू निगम ने आगे कहा, ''बॉर्डर' अगर एक सैनिक है तो 'संदेशे आते हैं' उसकी वर्दी है. हां जावेद साहब की बात बिल्कुल सही है कि पुराने गानों को दोहराना सही नहीं, लेकिन ‘बॉर्डर’ में ‘संदेशे आते हैं’ उसकी पहचान है, इसके बिना फिल्म अधूरी लगती है. साथ ही नए गानों की जरूरत भी उतनी ही अहम है. जावेद साहब हमारे गुरु हैं, इसलिए ये बताते हुए खुशी है कि ‘मिट्टी के बेटे’ गाना ‘बॉर्डर 2’ की ओर से फौजियों और देशवासियों के लिए एक खास तोहफा है.'
Sonu Nigam Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म के गानों से जावेद अख्तर खफा हो गए थे, तो अब सोनू निगम ने जावेद अख्तर को जवाब दिया है. दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर ने खुलासा किया था कि मेकर्स ने उनसे फिल्म के लिए पुराने गानों को दोबारा लिखने की अपील की थी. जिस पर जावेद अख्तर खफा हो गए थे और उन्होंने इसे इंटलेक्चुअल और क्रिएटिविटी की कंगाली बता दिया था. अब सोनू निगम ने इस पर जवाब दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं सोनू निगम ने क्या कुछ कहा?
जावेद अख्तर ने जताई थी नाराजगी
दरअसल साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेशे आते हैं’ को जावेद अख्तर ने ही लिखा था. वहीं ‘बॉर्डर 2’ में भी इस गाने का रीमेक बनाया गया है. गाना बनाने से पहले मेकर्स ने जावेद अख्तर से इस गाने को दोबारा लिखने की अपील की थी, जिसे जावेद अख्तर ने खारिज कर दिया था और उन्होंने पुराने गानों के रीमेक बनाने पर भी नाराजगी जताई. जावेद अख्तर के गाने के बोल दोबारा लिखने से मना करने पर मेकर्स ने उसी गाने को नए फ्लेवर के साथ पेश किया.
सोनू निगम ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सोनू निगम ने कहा, ‘‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फ्रेंचाइजी है. इसमें हमारे देश, हमारे फौजियों और हमारी जीत की कहानियां दिखाई गई हैं. इसलिए दर्शकों की उम्मीदें होना स्वाभाविक है. ‘बॉर्डर 2’ को प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और एक्टर्स ने पूरे जज्बे के साथ बनाया है, खास तौर पर इसके म्यूजिक पर भी मेहनत की गई है. उम्मीद है कि जिस जंग को हमने हकीकत में जीता था, उसे एक बार फिर पर्दे पर जीत पाएंगे.’
वहीं जावेद अख्तर को जवाब देते हुए सोनू निगम ने आगे कहा, ”बॉर्डर’ अगर एक सैनिक है तो ‘संदेशे आते हैं’ उसकी वर्दी है. हां जावेद साहब की बात बिल्कुल सही है कि पुराने गानों को दोहराना सही नहीं, लेकिन ‘बॉर्डर’ में ‘संदेशे आते हैं’ उसकी पहचान है, इसके बिना फिल्म अधूरी लगती है. साथ ही नए गानों की जरूरत भी उतनी ही अहम है. जावेद साहब हमारे गुरु हैं, इसलिए ये बताते हुए खुशी है कि ‘मिट्टी के बेटे’ गाना ‘बॉर्डर 2’ की ओर से फौजियों और देशवासियों के लिए एक खास तोहफा है.’