Sonu Nigam Attacked: सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के सदस्यों के साथ मुंबई के चेंबूर में मारपीट की सूचना है। घटना सोमवार शाम एक लाइव इवेंट की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोनू की टीम के एक व्यक्ति को मंच से धक्का देते हुए दिखाया गया है। घटना के बाद सोनू निगम और उनकी टीम की ओर से चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।
"सेल्फी लेने के लिए एक शख़्स ने मुझे पकड़ लिया, फिर मुझे धक्का दिया"
◆ अपने साथ इवेंट में हुई धक्का-मुक्की पर सोनू निगम का बयान #SonuNigam | Sonu Nigam pic.twitter.com/gcp6VUYnfJ
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 21, 2023
चेंबूर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे सोनू निगम
जानकारी के मुताबिक, पुलिस वायरल वीडियो के जरिए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में पता लगाने के लिए सोनू निगम से बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सोनू निगम शिवसेना (UBT) के नेता प्रकाश फतेरपेकर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेंबूर में थे।
और पढ़िए –Air India: मेडिकल इमरजेंसी के बाद न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट लंदन डायवर्ट
मुंबई : सिंगर सोनू निगम के साथ हुई मारपीट, लाइव इवेंट के दौरान हुई घटना
◆ विधायक के बेटे पर लगा आरोप, विधायक उद्धव गुट का बताया जा रहा है #SonuNigam | Sonu Nigam pic.twitter.com/ymPHr8lZQu
— News24 (@news24tvchannel) February 21, 2023
क्या है सोनू निगम की टीम का आरोप
सोनू निगम की टीम ने दावा किया है कि विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे ने सोनू निगम के मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें मंच से जाने के लिए कहा। टीम की ओर से जानकारी दी गई कि ‘जब सोनू निगम परफॉर्म कर स्टेज से नीचे आ रहे थे तो विधायक के बेटे ने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरि को धक्का दिया और फिर सोनू को धक्का दिया।
कहा जा रहा है कि इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद थे। उनके साथ भी हाथापाई की गई है। रब्बानी खान को कई चोटें आईं और उन्हें तुरंत चेंबूर के ज़ेन अस्पताल ले जाया गया। सोनू निगम इस पूरी घटना से हिल गए हैं। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। रब्बानी का इलाज चल रहा है।
उद्धव गुट के विधायक ने दी ये सफाई
सोनू निगम की टीम की ओर से लगाए गए आरोप के बाद उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फतेरपेकर ने कहा कि जब सोनू निगम मंच से नीचे उतर रहे थे, तभी कुछ लोग गायक के साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े। भीड़ देखकर सोनू निगम के बॉडीगार्ड भीड़ को हटाकर दूर करने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन गलती से सोनू निगम की टीम के एक व्यक्ति को धक्का लग गया।
और पढ़िए –Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात
#FIR against Uddhav Sena MLA Prakash Phaterpekar Son Swapnil Phaterpekar for assaulting singer Sonu Nigam and his crew in Chembur Mumbai. pic.twitter.com/EvxNIHgbLd
— Sameet Thakkar (Modi Ka Parivar) (@thakkar_sameet) February 21, 2023
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने कहा कि सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है। उन्होंने कहा, “मैंने सोनू निगम से बात की है। आरोपी सेल्फी लेना चाहता था या उसने कुछ मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया, हम कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच करेंगे।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें