मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर की टिप्पणी
सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुकेश खन्ना ने कथित तौर पर सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा दिए गए संस्कारों को लेकर टिप्पणियां की थीं। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुकेश खन्ना को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने भविष्य में उनके परिवार और पिता के बारे में ऐसी बातें कीं तो वो इसका जवाब देंगी।
दरअसल मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड का जिक्र किया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने रामायण से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब दिया था। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा था कि सोनाक्षी के इस सवाल का गलत जवाब देने का कारण उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा थे, जिन्होंने अपनी बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से जुड़ी जानकारी नहीं दी थी।
मुकेश ने परवरिश पर उठाए सवाल
मुकेश खन्ना ने अपने बयान में कहा था, ‘ये घटनाक्रम शत्रुघ्न सिन्हा के बच्चों की परवरिश की नाकामी को दिखाता है। उनके बच्चों को भारतीय संस्कृति और धर्म की शिक्षा क्यों नहीं दी गई? अगर मैं शक्तिमान होता तो बच्चों को बैठाकर भारतीय संस्कृति के बारे में पढ़ाता।’
सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को दिया जवाब
इस बयान के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘आपका बयान मैंने हाल ही में पढ़ा, जिसमें आपने मेरे रामायण के सवाल का गलत जवाब देने का जिम्मेदार मेरे पिता को ठहराया। पहले तो मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन शो में दो महिलाएं थीं जिनके पास इस सवाल का सही जवाब नहीं था, लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम ही लिया। ये आपके बुरे इरादों को साफ-साफ दिखाता है।’
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘हां उस दिन मुझे थोड़ा सा भूलने की घटना हुई थी, जो एक सामान्य बात है। हालांकि भगवान राम का जीवन हमें माफी और भूल जाने की अहमियत सिखाता है। अगर भगवान राम मंथरा, कैकेयी और रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं?’
मुकेश खन्ना को दी चेतावनी
सोनाक्षी ने अपनी बात जारी रखते हुए मुकेश खन्ना को चेतावनी दी कि मैं चाहती हूं कि आप इस घटना को बार-बार याद करके मेरी और मेरे परिवार की नकारात्मक तरीके से चर्चा न करें। और अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा दी गई शिक्षा पर कुछ कहें, तो ये जरूर याद रखें कि उन्हीं संस्कारों के कारण मैंने आपको सम्मान के साथ जवाब दिया, जबकि आपने मेरे परिवार और मेरी परवरिश के बारे में अपशब्द कहे।’
सोनाक्षी ने ये भी साफ किया वो किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहती हैं, लेकिन जब उनके परिवार और परवरिश पर आक्रमण किया जाएगा, तो वो चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने खन्ना से अनुरोध किया कि वो उनके नाम का इस्तेमाल करके सुर्खियां बटोरना बंद करें।