Sofik SK Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई रातोंरात वायरल हो जाता है. जहां कुछ लोग अच्छे कॉन्टेंट के लिए वायरल होते हैं तो कुछ के फर्जी वीडियो भी तेजी से वायरल हो जाते हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी के साथ भी एक केस सामने आया था जिसमें उनका एक फर्जी एमएमएस वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि काजल ने इसकी कंप्लेन पुलिस को दी थी और वीडियो वायरल करने वालों को सजा देने की मांग की थी. इसी बीच अब एक बंगाली इंफ्लुएंसर सोफिक एसके भी सुर्खियों में आ गया है. सोफिक का उनकी गर्लफ्रेंड संग एक MMS वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर सोफिक एसके कौन हैं और ये पूरा मामला क्या है?
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
दरअसल सोफिक एसके का जो MMS वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो ऑनलाइन इतना वायरल हो रहा है कि ये अब ‘सोफिक वायरल वीडियो’ के नाम से टॉप ट्रेंड करने लगा है. अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इस वीडियो को डीपफेक और फर्जी बता रहे हैं. हालांकि अभी तक सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली ने इस वीडियो पर कोई बातचीत नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Tik Tok से फेमस हुए ये 5 सितारे, आज हैं टॉप सोशल मीडिया इंफ्लुंएसर; लिस्ट में किस-किसका नाम?
MMS के बाद और भी वीडियोज वायरल
सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड के इस 15 मिनट के वायरल MMS को ऑनलाइन 3 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है. बता दें इस MMS वीडियो के अलावा सोफिक और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली के और भी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दोनों एक-साथ डांस और किस भी करते नजर आ रहे हैं. अब ये मामला इसलिए भी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इन दिनों यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स के नाम कई एमएमएस विवादों में सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉकर Sumeera Rajput? जिनको जहर देकर मारा गया
कौन हैं सोफिक एसके?
सोफिक एसके पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सोफिक डिजिटल क्रिएटर हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेडी वीडियोज, नाटक और बंगाली ड्रामा वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. सोफिक अपनी वीडियोज में अपनी कॉमिक टाइम के लिए मशहूर हैं. इनके अलावा सोफिक Sofik SK और Palli Gram TV चैनल्स का जाना-माना नाम हैं. सोफिक सबसे पहले अपनी ‘Sofiker Chalaki’ वीडियो से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस वीडियो से ही सोफिक को सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पहचान मिली थी.










