Sky Force Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। गणतंत्र दिवस से पहले अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के जरिए फैंस के दिलों में देशभक्ति जगाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले इस फिल्म ने कितने टिकट बेच दिए हैं और मेकर्स ने अब तक कितनी कमाई कर डाली है?
अब तक कितने टिकटों की बिक्री?
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर भी अहम किरदार में हैं। ये फिल्म वास्तविक विवरण पर आधारित है, जिसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में अच्छी शुरुआत की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने 2384 शो के साथ 8984 टिकट बेच दिए हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिलीज से पहले मोटी कमाई
एडवांस बुकिंग में ‘स्काई फोर्स’ ने कुछ ही घंटों में अच्छी शुरुआत की है। मेकर्स ने 16 लाख से अधिक की कमाई कर डाली है, जो अभी बढ़ने की पूरी उम्मीद है। फिल्म की रिलीज में आज और कल का पूरा दिन बाकी है। ऐसे में टिकटों की बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इसी के साथ मेकर्स रिलीज से पहले मोटी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: थिएटर में डिजास्टर हुई फिल्म OTT पर काट रही गदर, 7.2 रेटिंग के साथ कर रही ट्रेंड
स्काई फोर्स पर फैंस की नजरें
बता दें कि फिलहाल सिनेमाघरों में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ दिखाई जा रही है। उसे टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होने के लिए तैयार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्म ओपनिंग डे पर क्या कमाल दिखा पाती है? जाहिर है कि पिछले कुछ साल से अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी है। फैंस की नजरें उनकी इस फिल्म पर टिकी हुई हैं।
क्या है स्काई फोर्स की कहानी?
बता दें कि अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ 1965 में भारत-पाकिस्तान के हवाई युद्ध और सरगोधा हवाई क्षेत्र पर भारत के जवाबी हमले से प्रेरित है। इसमें वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या की कहानी दिखाई जाएगी।