साल 2025 के शुरुआत से लेकर अब तक कई फिल्में ऐसी आई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ये मूवीज इस साल की हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. आज हम एक ऐसी मूवी की बात कर रहे हैं जिसमें बच्चे जिंदगी की सीख देते नजर आने वाले हैं. आमिर खान की इस मूवी का नाम ‘सितारे जमीन पर’ है. इस मूवी की कहानी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी बताती है कि ये बच्चे कैसे अपनी मुश्किलों से लड़ने के बाद भी खुशी-खुशी जीते हैं. चलिए मूवी की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
मूवी की कहानी
मूवी की कहानी की शुरुआत एक अकड़ू बास्केटबॉल कोच गुलशन से होती है. जिसका किरदार आमिर खान ने निभाया है. आमिर खान एक नेशनल बास्केटबॉल की टीम के कोच होते हैं, जिन्हें अपने गुस्से की वजह से टीम से निकाल दिया जाता है और सजा के तौर पर कोच गुलशन को एक ऐसी टीम दी जाती है जिसके खिलाड़ी डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे होते हैं. अब गुलशन के सिर पर इस टीम को नेशनल लेवल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आ जाती है.
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par देखें केवल 100 रुपये में! YouTube पर डायरेक्ट रिलीज करने के 5 फायदे
जिंदगी जीना सिखाएंगे बच्चे
बास्केटबॉल कोच गुलशन पहले तो इन बच्चों से काफी परेशान होता है और बस इस टीम से छुटकारा पाना चाहता है. लेकिन बाद में गुलशन को दिखता है कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित होने के बाद भी इन बच्चों में कुछ कर गुजरने की चाह है. इसके बाद गुलशन इन बच्चों के साथ दिल से जुड़ जाता है और उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान दिलाने में जुट जाता है. इस बीच गुलशन की लव लाइफ भी दिखाई गई है जिसमें काफी उथल-पुथल चल रही होती है. ये बच्चे ही गुलशन की लव लाइफ को भी ठीक करने में कामयाब होते हैं. ये मूवी आपके दिल को छू जाएगी और आप भी इन बच्चों के फैन हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par ने 13वें दिन भी जीता ऑडियंस का दिल, Maa-Kannappa की फूल रही सांसे
कहां देखें मूवी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की इस मूवी ने दुनिया भर में 268 करोड़ की कमाई की है. वहीं अगर आप इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए तो आप इसे यूट्यूब पर सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं. मूवी में आमिर खान के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में नजर आई हैं.