मशहूर दिवंगत सिंगर जिम मॉरिसन के फैंस और चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। पुलिस को आखिरकार जिम मॉरिसन की वो मूर्ति मिल गई है, जिसके चोरी होने से जिम मॉरिसन के फैंस निराश थे। काफी साल लगे, लेकिन आखिरकार वो मूर्ति पुलिस के हाथ लग ही गई जिसे जिम मॉरिसन की कब्र से चोरी किया गया था। आपको बता दें, अमेरिकी सिंगर और कवि जिम मॉरिसन की ये मूर्ति साल 1988 में गायब हुई थी। अब 37 साल बाद पुलिस ने इस मूर्ति को बरामद कर लिया है।
1988 में कब्र से गायब हुई थी सिंगर की मूर्ति
इस खबर से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। पेरिस पुलिस ने इस मूर्ति को ढूंढा है और उन्होंने ही लोगों को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि पेरे-लाचाइज कब्रिस्तान से साल 1988 में गायब हुई मूर्ति, पेरिस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी तलाशी के दौरान मिली। एक वित्तीय भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (Financial Anti-Corruption Unit) द्वारा की गई एक जांच के दौरान ये मूर्ति मिली थी। फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि जिम मॉरिसन की इस मूर्ति को कब्र में रखा जाएगा या नहीं।
27 साल की उम्र में हुई थी सिंगर की मौत
आपको बता दें, साल 1971 में जिम मॉरिसन का निधन हो गया था। 27 साल की उम्र में सिंगर बाथटब में मृत मिले थे। उनके निधन का कारण दिल की धड़कनें रुकना बताया गया था। निधन के बाद सिंगर को पेरिस के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। फिर 300 पाउंड में उनकी एक प्रतिमा बनाई गई, जिसे उनकी 10वीं डेथ एनिवर्सरी पर साल 1981 में कब्र पर रखा गया था।
In the 1980s, this bust stood on Jim Morrison’s grave in Paris’s Père-Lachaise cemetery. The bust was stolen in 1988, and it was finally recovered this week in Paris during an unrelated fraud investigation. pic.twitter.com/ilhP0WBehH
---विज्ञापन---— Time Capsule Tales (@timecaptales) May 21, 2025
यह भी पढ़ें: Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने से Suniel Shetty को लगा झटका, Akshay को नहीं कोई खबर?
10वीं डेथ एनिवर्सरी पर कब्र पर रखी गई थी मूर्ति
सिंगर के फैंस इसे तीर्थस्थली की तरह पूजने लगे थे। जिम मॉरिसन के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आते थे। वहीं, जब सिंगर की मूर्ति चोरी हुई, तो सभी के दिल टूट गए। हालांकि, 37 साल बाद इस मूर्ति को ढूंढ लिया गया है। फैंस के बीच इस वक्त काफी एक्साइटमेंट है और हर कोई इस खबर से बेहद खुश है।