Sidhu Moose Wala Upcoming Song: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी वैसी ही है. सिद्धू के गानों का आज भी वैसा ही क्रेज है, जैसा सालों पहले हुआ करता था. इस बीच अब सिद्धू की मौत के तीन साल बाद उनका गाना आ रहा है, जिसके लिए फैंस में बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना
दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘बरोटा’ आने वाला है. इसकी जानकारी सिद्धू के इंस्टग्राम अकाउंट पर दी गई है. सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि आप तैयार हैं?
क्या है गाने का नाम?
वहीं, अगर गाने के पोस्टर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ा-सा पेड़ नजर आ रहा है, जिसपर बहुत सारी बंदूकें नजर आ रही हैं. गाने के पोस्टर पर इसका बड़ा-सा नाम लिखा गया है ‘बरोटा’ और इसके नीचे लिखा गया है सिद्धू मूसेवाला. इस पोस्टर के सामने आते ही ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.
क्या बोले बलकौर सिंह?
सिद्धू के गाने के वायरल हो रहे इस पोस्टर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन शेयर कर रहा है. इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने भी इसके बारे में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल के आखिर तक सिद्धू का एक गाना रिलीज हो सकता है.
कई गाने हो चुके रिलीज
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. साल 2022 में सिद्धू का निधन हुआ था. इसके बाद ‘टेक नोट्स’, ‘एसवाईएल’, ‘द लास्ट राइड’, ‘वॉर’ और ‘नियल’ जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं. अब सिद्धू का नया गाना चर्चा में आ गया है. हालांकि, अभी इस गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. देखने वाली बात होगी कि इस गाने को कब रिलीज किया जाता है?
यह भी पढ़ें- क्यों पोस्टपोन हुई पलाश मुछाल की शादी? आज स्मृति मंधाना संग लेने थे साथ फेरे










