---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sidharth-Kiara Wedding Video: सिड-कियारा ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, सामने आया कपल का वेडिंग एल्बम

Sidharth-Kiara Wedding Video: बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। साथ ही कपल के शादी के फोटोज ने भी हर तरफ तहलका मचा रखा हैं, लेकिन अब सिड और कियारा की शादी का एल्बम भी सामने आ गया है। बता दें कि कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Feb 10, 2023 15:24
Sidharth-Kiara Wedding Video
Sidharth-Kiara Wedding Video

Sidharth-Kiara Wedding Video: बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। साथ ही कपल के शादी के फोटोज ने भी हर तरफ तहलका मचा रखा हैं, लेकिन अब सिड और कियारा की शादी का एल्बम भी सामने आ गया है।

बता दें कि कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल बहुत खूबसूरत लग रहा है। कियारा ने अपने शादी के एल्बम को शेयर करके एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है और लोगों को कपल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Sidharth-Kiara Marriage: सिद्धार्थ और कियारा का Wikipedia पर बदला मैरिटल स्टेटस, जानें सिद्धार्थ ने किस रंग की पहनी थी शेरवानी

सिड-कियारा की शादी का ड्रीमी वीडियो आया सामने

बता दें कि सिड-कियारा ने अपनी शादी का ड्रीमी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। किल्प में देखा जा सकता है कि सिड और कियारा किसी राजा-रानी से कम नहीं लग रहे हैं। साथ ही कियारा ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में एंट्री की है।

इसके बाद जब कियारा सिड को वरमाला पहनाती है, तो दूल्हे राजा अपने नखरें दिखाते हैं। साथ ही वरमाला के बाद कपल लिप किस भी करते हैं, जिसे देखकर हर किसी का दिल भर जाता है। बता दें कि कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए।

शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

साथ ही बतातें चले कि शादी के बाद कपल ने अपनी शादी का फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘शेरशाह’ मूवी का एक डायलॉग कैप्शन में लिखा था। कपल ने लिखा था कि ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है।’ हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।’

और पढ़िए – Sidharth-Kiara Wedding Reception: दिल्ली के लीला पैलेस में हुआ सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन, कैजुअल लुक में नजर आए सिड

अब मुंबई में होगा रिसेप्शन

बतातें चलें कि इन दोनों की शादी की फोटोज को देखकर सभी बहुत खुश है और कपल के फोटोज पर खूब लाइक्स भी आ रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लाइक्स वाली फोटोज बन गई हैं। दिल्ली में रिसेप्शन के बाद अब कपल की शादी का रिसेप्शन मुंबई में होगा, जिसके लिए सिड-कियारा मुंबई के लिए रवाना होंगे।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 10, 2023 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.